हेलीकॉप्टर से गयी थी, बिशुनपुर से सड़क मार्ग से लौट रही थी
बिशुनपुर (गुमला) : बिशुनपुर से रांची लौटने के दौरान गुरुवार को राज्यपाल द्रौपदी मुरमू की गाड़ी का तेल खत्म हो गया. यही नहीं, उन्हें स्कॉट कर रही गाड़ी में भी तेल खत्म हो गया. बाद में गाड़ियों में तेल की व्यवस्था किये जाने के बाद राज्यपाल को रांची के लिए रवाना किया गया.
लौट आया था हेलीकॉप्टर : राज्यपाल नारी शक्ति संगम कार्यक्रम में हिस्सा लेने हेलीकॉप्टर से बिशुनपुर स्थित विकास भारती पहुंची थी. बाद में हेलीकॉप्टर लौट गया. कार्यक्रम में ही राज्यपाल को दो घंटे की देर हो गयी. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह सड़क मार्ग से सफारी गाड़ी में सवार होकर रांची के लिए चली थी.
पर कार्यक्रम स्थल से करीब एक किमी की दूरी तय करते ही उनकी और स्कॉट गाड़ी का तेल खत्म हो गया. बिशुनपुर में तेल लेने में काफी परेशानी हुई. बाद में आनन-फानन में बिशुनपुर बीडीओ रवींद्र गुप्ता ने किसी प्रकार तेल की व्यवस्था की. सफारी गाड़ी व स्कॉट गाड़ी में 20-20 लीटर तेल भराया गया. इसके बाद राज्यपाल रांची के लिए रवाना हो सकी.
इस पूरी प्रक्रिया में करीब 20 मिनट का समय लगा. इस दौरान राज्यपाल गाड़ी में ही बैठी रहीं.