15 गुम 21 में विजेता व उपविजेता टीमप्रतिनिधि, गुमलासंत इग्नासियुस लोयोला के पर्व (31 जुलाई) के अवसर पर आयोजित फुटबॉल प्र्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ. अंतर दलीय व अंतर संकाय का मैच हुआ. इसमें इंटरमीडिएट बालिका वर्ग का फाइनल 11 जुलाई को कला और विज्ञान संकाय के बीच खेला गया. जिसमें कला 1-0 से विजयी हुआ. 13 जुलाई को टोट्स और किड्स वर्ग का फाइनल मैच हुआ. टोट्स वर्ग में जेबियर और ब्रिटो के बीच फाइनल खेला गया. जिसमें जेवियर 1-0 से विजयी रहा था. किड्स वर्ग में लोयोला और फाबेर के बीच फाइनल खेला गया. इसमें लोयोला 2-1 से विजयी रहा. 14 जुलाई को जूनियर वर्ग का फाइनल खेला गया. यह जेवियर और फाबेर के बीच हुआ. इसमें जेवियर ने 1-0 से जीत हासिल की. हाई स्कूल में 15 जुलाई को सीनियर वर्ग का फाइनल खेला गया. इसमें ब्रिटो और लोयोला में भिड़ंत हुआ. जिसमें ब्रिटो 2-0 से विजयी हुआ. विजेता टीम की ओर से खेल के 5वें मिनट में शिशिर हस्सा पूर्ती ने एक गोल किया. खेल के 55वें मिनट में अंकित कुजूर ने दूसरा गोल किया. रेफरी भूषण टोप्पो, बुद्घदेव उरांव एवं गोविंद सोरेन था. वहीं इंटरमीडिएट बालक वर्ग का भी फाइनल कला और वाणिज्य के बीच खेला गया. कला 3-1 से जीता. रेफरी भूषण टोप्पो, बुद्घदेव उरांव एवं गोविंद सोरेन थे.
BREAKING NEWS
.फुटबॉल के सभी वर्गों का फाइनल मैच संपन्न
15 गुम 21 में विजेता व उपविजेता टीमप्रतिनिधि, गुमलासंत इग्नासियुस लोयोला के पर्व (31 जुलाई) के अवसर पर आयोजित फुटबॉल प्र्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ. अंतर दलीय व अंतर संकाय का मैच हुआ. इसमें इंटरमीडिएट बालिका वर्ग का फाइनल 11 जुलाई को कला और विज्ञान संकाय के बीच खेला गया. जिसमें कला 1-0 से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement