: अखबार में न्यूज छपने के बाद काम शुरू.: कोटाम से कीता तक बन रहा सड़क.हाल : प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का.प्रतिनिधि, गुमलाबिना काम कराये सरकारी राशि का दुरुपयोग का समाचार अखबार में छपने के बाद एनबीसीसी व एनपीसीसी हरकत में आ गया है. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कोटाम से कीता तक 3.20 किमी सड़क बननी थी. लागत एक करोड़ 35 लाख रुपये था. समाचार छपने के बाद एजेंसी ने पेटी ठेकेदार से काम शुरू कर दिया है. लेकिन जब इसकी जानकारी भाजपा किसान मोरचा के जिला अध्यक्ष सुरेश सिंह को हुई तो उन्होंने सड़क की जांच की. उन्होंने पाया कि पुन: काम में लीपापोती करने की तैयारी है. बिना योजना के बोर्ड लगाये काम शुरू किया जा रहा है. इस पर श्री सिंह नाराज हो गये. उन्होंने पेटी ठेकेदार से कहा है कि पहले योजना का बोर्ड लगाये. इसके बाद ही काम शुरू करें. खाव पकाऊ काम करने नहीं दिया जायेगा. सरकार ने विकास के लिए पैसा दिया है न कि बाहर कंपनी व ठेकेदारों को कमाने के लिए. उन्होंने योजना स्थल पर इंजीनियर व एजेंसी को भी बुलाने की मांग की है. जिससे काम की गुणवत्ता की सही जांच हो सके. श्री सिंह ने कहा कि प्रभात खबर में न्यूज छपने व विधानसभा टीम की जांच के बाद सड़क का काम शुरू किया जा रहा है. लेकिन अभी भी इसमें गोलमाल करने की तैयारी है. जिसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. अभी सड़क बनाने के लिए मिट्टी मोरम गिराया जा रहा है.
BREAKING NEWS
पहले योजना का बोर्ड लगे, तब काम हो
: अखबार में न्यूज छपने के बाद काम शुरू.: कोटाम से कीता तक बन रहा सड़क.हाल : प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का.प्रतिनिधि, गुमलाबिना काम कराये सरकारी राशि का दुरुपयोग का समाचार अखबार में छपने के बाद एनबीसीसी व एनपीसीसी हरकत में आ गया है. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कोटाम से कीता तक 3.20 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement