19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

: मजदूरों के हड़ताल से सफाई ठप

सात सूत्री मांग को लेकर सभी दैनिक मजबूर हड़ताल पर13 गुम 3 में हड़ताल पर दैनिक मजदूर व अनुबंधकर्मी.गुमला. नगर परिषद् गुमला के दैनिक मजदूर व अनुबंध कर्मियों को अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. मजदूरों के हड़ताल पर जाने से नगर परिषद का काम ठप हो गया है. शहर में सफाई भी नहीं हो रही है. […]

सात सूत्री मांग को लेकर सभी दैनिक मजबूर हड़ताल पर13 गुम 3 में हड़ताल पर दैनिक मजदूर व अनुबंधकर्मी.गुमला. नगर परिषद् गुमला के दैनिक मजदूर व अनुबंध कर्मियों को अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. मजदूरों के हड़ताल पर जाने से नगर परिषद का काम ठप हो गया है. शहर में सफाई भी नहीं हो रही है. चारों तरफ कचरो का ढेर लग गया है. झारखंड लोकल बॉडिज इंपलाइज फेडरेशन के बैनरतले नगर परिषद कार्यालय में हड़ताल पर बैठे हैं. अध्यक्ष बंधन उरांव ने कहा है कि दैनिक मजदूरों एवं अनुबंध कर्मियों की सेवा नियमित की जाये. पूर्व न्यूनतम मजदूरी के आधार पर मानदेय निश्चित हो. सरकारी कर्मी की तरह चिकित्सा सुविधा मिले. निकाय स्तर पर निजी चिकित्सालय, निजी विद्यालय, होटल, विवाह भवन धर्मशाला का कर निर्धारण निकाय कर राज्य स्तर से निर्धारित हो. सेवानिवृत्त मृतक कर्मियों का वर्षों से बकाया वेतन सेवानिवृत्त लाभ राज्य कोष से दिया जाये. सभी निकायों में इपीएफ योजना सख्ती से लागू हो. निकाय स्तर पर विकास योजनाओं के कार्यान्वयन की जांच निगरानी विभाग से करायी जाये. मौके पर सचिव कपिलदेव उरांव, कोषाध्यक्ष अजीत राम, महेंद्र बेक, ब्रजेश कुमार, सचिन स्नेही, कपिलदेव उरांव, आशा देवी, रवि महतो, बसंती देवी, रवींद्र गोप, सुमित राम, सविता देवी, सीता देवी, विमला देवी, विजय राम, एता गोप सहित कई लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें