21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक संघ डीसी से करेगा मुलाकात

गुमला. शिक्षक संघ समन्वय समिति की बैठक कचहरी परिसर स्थित हड़ताली वृक्ष के समीप हुई. बैठक में बनालात एक्शन प्लान के तहत स्थानांतरित शिक्षकों के संबंध में चर्चा हुई. चर्चा के उपरांत शिक्षक संघ प्रतिनिधि मंडल व उपायुक्त के बीच हुई वार्ता की समीक्षा की गयी. शिक्षक समन्वय समिति ने प्रतिनिधियों को बताया कि डीसी […]

गुमला. शिक्षक संघ समन्वय समिति की बैठक कचहरी परिसर स्थित हड़ताली वृक्ष के समीप हुई. बैठक में बनालात एक्शन प्लान के तहत स्थानांतरित शिक्षकों के संबंध में चर्चा हुई. चर्चा के उपरांत शिक्षक संघ प्रतिनिधि मंडल व उपायुक्त के बीच हुई वार्ता की समीक्षा की गयी. शिक्षक समन्वय समिति ने प्रतिनिधियों को बताया कि डीसी ने योगदान करने के एक सप्ताह के अंदर स्थानांतरण आदेश को प्रतिनियोजन आदेश में बदल देने की बातें कही है. जिस पर शिक्षक प्रतिनिधियों ने हर्ष प्रकट किया. साथ ही डीसी के इस प्रगतिशील कदम का स्वागत किया. डीसी से हुई वार्ता के बाद शिक्षकों के साथ शिक्षक प्रतिनिधि ने क्षेत्र शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से वार्ता की. जिसमें उनसे सभी शिक्षकों का स्थानांतरण पत्र की मांग की गयी. साथ ही स्थानांतरण पत्र हस्तगत कराते हुए सोमवार की तिथि से कार्य विरमित करने की मांग की. जिससे सभी शिक्षक 30 जून को बिशुनपुर प्रखंड में योगदान समर्पित कर देंगे. परंतु क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आपको 17 जून की तिथि से जिला शिक्षा अधीक्षक के आदेशानुसार विरमित कर दिया गया है. जब उनसे कहा गया कि हमें स्थानांतरण पत्र किसी भी स्तर से अभी तक हस्तगत नहीं कराया है. तब उन्हांेने कहा कि यह मेरी जिम्मेवारी नहीं है. इसके उपरांत शिक्षक प्रतिनिधि द्वारा डीएसइ से मोबाइल पर संपर्क कर जानकारी ली गयी, तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह मामला जिला स्थापना समिति का है. मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता है. अंत में निर्णय लिया गया कि सब तकनीकी समस्याओं से डीसी को अवगत करा कर ही निर्णय लिया जायेगा. मौके पर किशोर भगत, निरंजन कुमार, कृपाशंकर पांडेय, प्रदुमन भगत सहित कई शिक्षक शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें