: पूर्व से बने तालाब पर एक फीट गड्ढा खोदकर बनाया जा रहा तालाब.5 ग़ुम 13 में जांच करतीं जिप अध्यक्षप्रतिनिधि, घाघराघाघरा के रन्हे ग्राम में निर्माणाधीन तालाब का शुक्रवार को जिप अध्यक्ष सतवंती देवी ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कार्य में अनियमितता देख जिप अध्यक्ष भड़क उठी. तालाब निर्माण की प्राक्कलित राशि एक लाख 94 हजार 700 रुपये है. पूर्व के तालाब मेंे ही एक फीट मिट्टी काट कर पुन: तालाब बनाया जा रहा है. निरीक्षण के क्रम में मजदूरों ने जिप अध्यक्ष को बताया कि चार मजदूर महादेव उरांव, महावीर उरांव, सुकरो देवी व सूरजमनी देवी काम कर रहे हैं. लेकिन यहां पीने के लिए पानी और मेडिकल सुविधा नहीं है. वहीं मस्टर रोल में चार की जगह 18 मजदूरों का इंट्री किया जा रहा है. जिप अध्यक्ष ने बताया कि पुराने तालाब पर ही नया तालाब बनाने का काम चल रहा है. साथ ही कम मजदूर लगाकर अधिक मजदूरों का मस्टर रोल में नाम इंट्री किया जा रहा है. इससे साफ पता चलता है कि सरकारी राशि की बंदरबांट की जा रही है. जिप अध्यक्ष ने कहा है कि इसकी शिकायत वे गुमला डीसी से करेंगी. वहीं इस संबंध में जब बीडीओ अरुण उरांव से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि वे स्वयं कार्यस्थल पर जाकर जांच करेंगे. जांच में दोषी पाये जाने वालों पर कार्रवाई किया जायेगा. साथ ही योजना की राशि रिकवर कर सरकार के खाता में डाल जायेगा.
..तालाब निर्माण मे गड़बड़ी, जिप अध्यक्ष भड़की
: पूर्व से बने तालाब पर एक फीट गड्ढा खोदकर बनाया जा रहा तालाब.5 ग़ुम 13 में जांच करतीं जिप अध्यक्षप्रतिनिधि, घाघराघाघरा के रन्हे ग्राम में निर्माणाधीन तालाब का शुक्रवार को जिप अध्यक्ष सतवंती देवी ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कार्य में अनियमितता देख जिप अध्यक्ष भड़क उठी. तालाब निर्माण की प्राक्कलित राशि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement