24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला से घाघरा के तुसगांव जा रही थी

घाघरा : घाघरा थाना क्षेत्र के जलका के समीप सिपसेरेंग मोड़ में जयंत नामक यात्राी बस सोमवार की शाम करीब 6.30 बजे पलट गयी. हादसे में 40 से अधिक यात्राी घायल हो गये. घायलों में चार लोगों सुरेंद्र, होलिका, सुदामा व ब्यूटी की स्थिति गंभीर है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस चालक का संतुलन खो गया […]

घाघरा : घाघरा थाना क्षेत्र के जलका के समीप सिपसेरेंग मोड़ में जयंत नामक यात्राी बस सोमवार की शाम करीब 6.30 बजे पलट गयी. हादसे में 40 से अधिक यात्राी घायल हो गये.
घायलों में चार लोगों सुरेंद्र, होलिका, सुदामा व ब्यूटी की स्थिति गंभीर है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस चालक का संतुलन खो गया और सड़क के किनारे ढलान में बस पलट गयी. घटना के बाद जिन्हें हल्की चोट लगी थी, वे पुलिस के डर से भाग गये. 20 से अधिक घायलों का इलाज घाघरा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. घटना के बाद छोटी गाड़ियों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. बस के चालक व खलासी फरार हो गये. बस गुमला से घाघरा प्रखंड के तुसगांव जा रही थी. बस की छत पर कई यात्राी बैठे थे.
रास्ता खराब होने के कारण हादसा हुआ : तुसगांव जाने की सड़क काफी खराब है. कच्ची सड़क है. हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. सड़क बनाने की कई बार मांग की गयी है. लेकिन अभी तक सड़क नहीं बनी है. सड़क के किनारे तार बिछाने के लिए भी गड्ढे खोद कर छोड़ दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें