Advertisement
आदिम जनजाति की छात्रा से गैंगरेप
घाघरा (गुमला) : घाघरा की आदिम जनजाति (असुर) की स्कूली छात्र से सोमवार की रात सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामना आया है. मंगलवार की सुबह पीड़िता थाना पहुंची. घाघरा यज्ञ बगीचा निवासी अमित किंडो, अमोष किंडो व अन्य दो युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. मोबाइल रिचार्ज कराने घर से निकली थी : लड़की गुमला […]
घाघरा (गुमला) : घाघरा की आदिम जनजाति (असुर) की स्कूली छात्र से सोमवार की रात सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामना आया है. मंगलवार की सुबह पीड़िता थाना पहुंची. घाघरा यज्ञ बगीचा निवासी अमित किंडो, अमोष किंडो व अन्य दो युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.
मोबाइल रिचार्ज कराने घर से निकली थी : लड़की गुमला शहर में अपनी दादी के घर में रह कर पढ़ाई करती है. छठे वर्ग में पढ़ती है. जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम करीब सात बजे लड़की अपने चचेरे भाई के साथ मोबाइल रिचार्ज कराने घाघरा आयी थी. घर लौटते समय एक की बाइक पर सवार चार युवक पहुंचे. भाई को पीट कर भगा दिया.
दो युवक लड़की को जबरन बाइक पर बैठा लिया. उसे घाघरा से छह किमी दूर सिकवार टोंगरी ले गये. वहां फोन कर दो और लड़कों को बुला लिया. चारो युवक ने गैंग रेप किया. सुबह पांच बजे लड़की को टोंगरी लाकर छोड़ दिया. पीड़िता किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement