ग्रामीण क्षेत्र दौरा के दौरान वृद्धों ने विधायक से गुहार लगायी. 1 गुम 6 में वृद्धों से बात करते विधायकप्रतिनिधि, गुमलाविधायक शिवशंकर उरांव ने रायडीह प्रखंड के परसा, हेसाग अंबाटोली, खीराखांड़, सिकोई, बोकटा, महुआटोली, कोबीटोली, केमटे सहित विभिन्न गंावों का दौरा किया. ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं से अवगत हुए. परसा गांव में दौरा के दौरान किशोरी देवी, पूर्णिमा देवी, जानकी देवी सहित कई वृद्ध महिलाओं ने विधायक से शिकायत करते हुए कहा कि उम्र के अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुके हैं. लेकिन अभी तक वृद्धावस्था पेंशन नसीब नहीं हुआ है. वृद्धों ने बताया कि मुखिया को तीन बार आवेदन भी दे चुके हैं, लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला है. मुखिया बीपीएल नंबर मांगते हंै, लेकिन हमारे पास बीपीएल कार्ड भी नहीं है. जिस कारण अन्य सरकारी सुविधाओं से भी वंचित होना पड़ रहा है. इस पर विधायक ने कहा कि भारत के प्रत्येक 60 वर्ष के वृद्धों को पेंशन मिलना है. इसके लिए जरूरी नहीं कि बीपीएल नंबर हो. पेंशन प्राप्त करने के लिए मतदाता पहचान पत्र अथवा आधार कार्ड होना जरूरी है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में वृद्धों का नाम ग्रामसभा तथा शहरी क्षेत्र के लोगों का नाम नगरपालिका में होना चाहिए. गत दिनों संपन्न हुए विधानसभा में भी यह पारित हो चुका है. आप सभी को पेंशन मिलेगा. वहीं विधायक ने गांव के ही सुरेंद्र उरांव को गांव के सभी वृद्धों से आवेदन जमा लेने की जिम्मेवारी दी. मौके पर गांव के दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.
विधायक से पेंशन दिलाने की मांग
ग्रामीण क्षेत्र दौरा के दौरान वृद्धों ने विधायक से गुहार लगायी. 1 गुम 6 में वृद्धों से बात करते विधायकप्रतिनिधि, गुमलाविधायक शिवशंकर उरांव ने रायडीह प्रखंड के परसा, हेसाग अंबाटोली, खीराखांड़, सिकोई, बोकटा, महुआटोली, कोबीटोली, केमटे सहित विभिन्न गंावों का दौरा किया. ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं से अवगत हुए. परसा गांव में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement