बसिया. कुलुसेरा, बनालोया, पतराटोली गांव में एक बार फिर जंगली हाथियों के झुंड ने ग्रामीणों की नींद हराम कर दी है. पांच से सात की संख्या में जंगली हाथी कुलुसेरा जंगल के बीच स्थित कोयल नदी टापू में 15 दिनों से डेरा डाले हुए हैं. रात के अंधेरे में हाथी गांव में प्रवेश कर जाते हैं. खरीफ फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. कुलुसेरा डांडटोली निवासी सांतो मुंडा, लोकनाथ गोप, हेरो बारला, सुशांत बारला के लगभग एक एकड़ खेतों में लगे कंदा के फसल को पूरी तरह से चट कर गये हैं. वहीं जंगली हाथी कटहल के फलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. गांव में जंगली हाथियों के घुसने से दहशत व्याप्त है. साथ ही ग्रामीण रात्रि जागरण को विवश है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के कर्मियों को देने रविवार को कार्यालय पहुंचे. लेकिन विभाग में कोई अधिकारी उपस्थित नहीं होने पर ग्रामीण लौट गये. ग्रामीणों ने बताया कि हाथी तीन दिनों से गांव में प्रवेश कर रहे हैं. गांव के खेतों में लगी फसल को बरबाद कर रहे है. साथ ही ग्रामीणों को अपने व अपने परिवार को जान माल से बचाने की भी चिंता है. ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगली हाथियों से निजात दिलाने की मांग की है.
BREAKING NEWS
जंगली हाथियों से तीन गांव के ग्रामीण परेशान
बसिया. कुलुसेरा, बनालोया, पतराटोली गांव में एक बार फिर जंगली हाथियों के झुंड ने ग्रामीणों की नींद हराम कर दी है. पांच से सात की संख्या में जंगली हाथी कुलुसेरा जंगल के बीच स्थित कोयल नदी टापू में 15 दिनों से डेरा डाले हुए हैं. रात के अंधेरे में हाथी गांव में प्रवेश कर जाते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement