गुमला शहर के पालकोट रोड स्थित नेशनल इंश्योरेंस कार्यालय में शनिवार की सुबह तीन बजे आग लग गयी. आग की लपटें काफी तेज थी. कार्यालय में रखा सारा कागजात जल गया है.
दो कंप्यूटर भी जल कर राख हो गये. कार्यालय के अंदर रखे सभी जरूरत के सामान जल गया है. कागजात जलने से भारी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि सुबह तीन बजे अचानक इंश्योरेंस कार्यालय के अंदर से आग की लपटे निकल रही थी. स्थानीय लोगों ने जब देखा, तो पहले कंपनी के अधिकारी व कर्मचारियों को फोन किया. लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं की. अंत में मकान मालिक के घर का दरवाजा खोलने के लिए खटखटाया गया. लेकिन वे भी दरवाजा नहीं खोले. अंत में स्थानीय लोग अपने स्तर से आग बुझाने लगे. इसके बाद अग्निशमन विभाग को कॉल किया गया. आधा घंटे बाद दमकल गाड़ी आयी तो आग पर काबू पाया गया.