17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृद्ध को गांव से निकाला श्राद्धकर्म भी कर दिया

गुमला. घाघरा में डायन-बिसाही का मामला घाघरा : घाघरा प्रखंड के बेलागाड़ा नवाटोली में ग्रामीणों ने बंधन भगत (60) को डायन-बिसाही का आरोप लगा कर गांव से निकाल दिया. सिर मुड़ने के बाद चूना लगा कर उसे गांव में घुमाया गया. इसके बाद गांव से बाहर निकाल दिया गया. ग्रामीणों ने उसका अंतिम संस्कार और […]

गुमला. घाघरा में डायन-बिसाही का मामला
घाघरा : घाघरा प्रखंड के बेलागाड़ा नवाटोली में ग्रामीणों ने बंधन भगत (60) को डायन-बिसाही का आरोप लगा कर गांव से निकाल दिया. सिर मुड़ने के बाद चूना लगा कर उसे गांव में घुमाया गया. इसके बाद गांव से बाहर निकाल दिया गया. ग्रामीणों ने उसका अंतिम संस्कार और श्रद्ध कर्म कर भोज-भात भी खाया.
ग्रामीणों ने बंधन की पत्नी मंगरी देवी को उसके ही घर में बंधक बना लिया था, लेकिन वह किसी प्रकार गांव से भाग कर अपने पति के पास पहुंच गयी. बंधन व पत्नी मंगरी फिलहाल मकरा गांव में अपनी बेटी के घर में शरण लिये हुए है. घटना 15 मई की है. पीड़ित द्वारा थाने में शिकायत नहीं की गयी है. पर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस स्वत: मामले की जांच कर रही है. बंधन का बेटा दशरथ भगत रांची में राज मिस्त्री का काम करता है.
जुर्माने में बकरा लेकर बलि दी : गांव में कुछ माह पहले पंचमुनिया देवी व एतवा उरांव का निधन हो गया था. गांव के कुछ लोग बीमार हो गये. ग्रामीणों ने बंधन भगत पर डायन-बिसाही के माध्यम से लोगों को बीमार करने का आरोप लगाया. 20 दिन पहले गांव में बैठक हुई थी. इसमें कई वार्ड पार्षद भी मौजूद थे. शुरू में बंधन से जुर्माने में बकरा लिया गया.
उसकी बलि दी गयी. वृद्ध को गांव से निकालने की सूचना पर जब प्रभात खबर का प्रतिनिधि गांव पहुंचा, तो ग्रामीणों ने बंधन को गांव से निकालने के संबंध में कुछ भी बताने से इनकार किया. हालांकि कुछ युवकों ने घटना की जानकारी दी.
‘‘गांव से मुङो निकालने के बाद जिंदा रहते मेरा क्रियाकर्म कर दिया गया है. मैं लाचार बूढ़ा डर से कुछ नहीं कर सका. नहीं तो ग्रामीण मार देते. थाना में जाने के लिए पैसा नहीं है. इसलिए केस नहीं किया.
बंधन भगत, पीड़ित
‘‘पीड़ित परिवार द्वारा किसी प्रकार का कंप्लेन थाने में नहीं किया गया है. मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी मिली है. पुलिस खुद मामले की जांच करेगी.
कलीम अंसारी, थाना प्रभारी, घाघरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें