आइवाइसीएस पर सहियाओं का दो दिनी प्रशिक्षण 11 गुम 4 में, कार्यक्रम में सीएस व अन्य.प्रतिनिधि, गुमलाइनफट यंग एंड चाइल्ड फिटिंग (आइवाइसीएस) को लेकर सदर अस्पताल के सीएस सभागार में सहियाओं के बीच आयोजित दो दिनी प्रशिक्षण का समापन बुधवार को हुआ. प्रशिक्षण में सहियाओं को शिशु को जन्म से लेकर पांच वर्ष तक उपयुक्त आहार देने, खिरसा दूध देने, छह माह के बाद उपरी आहार देने, शिशु की देखभाल सहित शिशु से जुड़ी सभी तरह की की जानकारी दी गयी. साथ ही शिशु से जुड़ी कुछ प्रमुख बिंदुओं के बारे में चलचित्र के माध्यम से जानकारी दी गयी. सीएस डॉ एलएनपी बाड़ा ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद शिशु के खान-पान व देखभाल से जुड़ी सभी बिंदुओं के बारे में जानकारी हो गयी होगी. लेकिन प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद इसे आप लोगों को अपने तक ही सीमित नहीं रखना है, बल्कि डोर टू डोर विजिट कर एक जागरूकता अभियान की तरह माताओं को इसकी जानकारी देना है. कभी-कभी ऐसा भी होता है कि जानकारी नहीं होने के कारण मातायें अपने बच्चों के खान-पान पर विशेष ध्यान नहीं देती हैं. नतीजा बच्चे कुपोषण का शिकार हो जाते हैं. इसलिए जब आप लोग जानकारी देने जाये तो हर बिंदु पर जानकारी दें. ताकि उसी जानकारी के आधार पर मातायें अपने बच्चे का ख्याल रख सके. इस अवसर पर डीपीएम विजय कुमार, अस्पताल प्रबंधक सुभाषिनी चंद्रिका, यूनिसेफ के निलेश गंगावारे सहित कई लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
:4:::::: बच्चों के खान-पान के बारे में सही जानकारी दें : सीएस
आइवाइसीएस पर सहियाओं का दो दिनी प्रशिक्षण 11 गुम 4 में, कार्यक्रम में सीएस व अन्य.प्रतिनिधि, गुमलाइनफट यंग एंड चाइल्ड फिटिंग (आइवाइसीएस) को लेकर सदर अस्पताल के सीएस सभागार में सहियाओं के बीच आयोजित दो दिनी प्रशिक्षण का समापन बुधवार को हुआ. प्रशिक्षण में सहियाओं को शिशु को जन्म से लेकर पांच वर्ष तक उपयुक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement