गढ़वा : गढ़वा पुलिस ने बारात पार्टी में हथियार लहराकर फायरिंग करनेवाले एक युवक को एक देसी रिवाल्वर व एक जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम संजीत कुमार बताया गया है़ वह शहर के नगवां मुहल्ला निवासी भिखारी साव का पुत्र है.
प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ बाहमन टूटी व इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नवादा मोड़ स्थित उमंग वाटिका गार्डेन में बारात में एक युवक हथियार लहराकर फायरिंग कर रहा है. जिससे कोई अप्रिय घटना हो सकती है.
इस सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल द्वारा उमंग वाटिका गार्डेन से संजीत कुमार को देसी रिवाल्वर व एक गोली के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया़ छापामारी अभियान में थाना प्रभारी श्री सिंह के साथ सअनि सुरेंद्र कुमार, अभिमन्यु कुमार सिंह, वरुण कुमार तिवारी शामिल थे़