दुर्जय पासवान, गुमला
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में गुमला के दो नाबालिग फंसे हुए हैं.दोनों गुमला जिले के अंतर्गत बिशुनपुर ब्लॉक के देवरगानी गांव के निवासी हैं.दोनों को मानव तस्कर नवीन जम्मू और कश्मीर लेकर गया था.जहां नाबालिगों पर एक निर्माण पक्ष में मजदूरी करते हुए लाश को छिपाने का आरोप लगाया गया है.लेकिन पुलिस द्वारा पेश किए गए सबूतों और गवाहों के आधार पर अदालत ने दोनों को निर्दोष पाया.
लेकिन परिवार के जम्मू और कश्मीर में जाने में सक्षम नहीं होने के कारण, एक अभी भी नाबालिग जेल में है और दूसरा अवलोकन घर में है.सांबा जिले के सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष मोम्बार्क सिंह ने गुमला सीडब्ल्यूसी से संपर्क किया है और दोनों नाबालिगों के परिवारों को जम्मू-कश्मीर भेजने का आग्रह किया है.ताकि परिवार जम्मू-कश्मीर तक पहुंच सके और दोनों नाबालिगों की जमानत करा सकें.
इधर, साम्बा सीडब्ल्यूसी की आग्रह के बाद गुमला सीडब्ल्यूसी ने दोनों नाबालिक के परिजनों से संपर्क किया है. परिजनों को जम्मू कश्मीर भेजने की पहल शुरू कर दी गयी है.
शव ठिकाना लगाने का आरोप लगा है : शंभु
सीडब्ल्यूसी गुमला के पूर्व चेयरमैन शंभु सिंह ने बताया कि साम्बा जिले के सीडब्ल्यूसी से एक माह पहले फोन आया था. साम्बा सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन मोबारक सिंह ने सूचना दी कि गुमला के दो नाबालिक हत्या के एक मामले में न्यायिक हिरासत में है. एक नाबालिक की उम्र अधिक बताकर जेल भेजा गया है. जबकि दूसरे की उम्र को कम देखते हुए ऑब्जर्वेशन होम में रखा गया है. जिस व्यक्ति के हत्या में दोनों को पकड़ा गया है.
पुलिस अनुसंधान में पता चला है कि दोनों नाबालिकों ने हत्या नहीं की है. बल्कि किसी दूसरे व्यक्ति ने हत्या की थी. परंतु शव को ठिकाना लगाने के लिए दोनों नाबालिकों को जिम्मा सौंप दिया था. जबकि दोनों नाबालिकों की हत्या की जानकारी नहीं थी. शव ठिकाना लगाने के कारण उन्हें पुलिस ने पकड़ा था. परंतु दोनों को कोर्ट ने बेकसूर बताया है.
गुमला डालसा से मदद ली जायेगी
सीडब्ल्यूसी गुमला की सदस्य सुषमा देवी ने बताया कि दोनों नाबालिकों को प्रलोभन देकर साम्बा जिला ले जाया गया था. जहां एक कंस्ट्रक्शन साइड में दोनों को काम पर लगा दिया गया था. तभी दोनों नाबालिक फंस गये. लेकिन साम्बा सीडब्ल्यूसी की सूचना के बाद दोनों नाबालिकों को वापस लाने की पहल की जा रही है. परिजनों को इसकी सूचना दी गयी है. परिजनों को गुमला सीडब्ल्यूसी बुलाया गया है. डालसा सचिव से सहयोग लेकर परिजनों को जम्मू कश्मीर भेजा जायेगा. जिससे दोनों नाबालिक का बेल कराकर वापस गुमला लाया जायेगा.
सांबा के डलास सचिव भावुक हो गए
गुमला के दो नाबालिगों की हत्या के मामले में पकड़े जाने के बाद, सांबा जिले के दलसा सचिव ने एक नाबालिग से मुलाकात की.करीब एक घंटे तक उन्होंने नाबालिग से बात की.नाबालिग की कहानी उसके गांव, घर और जम्मू-कश्मीर तक पहुंची.जिसने दलसा सचिव को भावुक कर दिया.उन्होंने कहा कि गुमला दल सचिव से संपर्क कर दोनों बच्चों को जल्द घर वापस भेजने की व्यवस्था की जाए.