गुमला : गुमला जिले में तीन अलग-अलग स्थानों में हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में मैक्लुस्कीगंज रांची निवासी अनूप कुजूर (25), बसिया पोक्टा गांव निवासी तीजा उरांव (60) व रायडीह थाना क्षेत्र के सरनाटोली निवासी मुन्नी देवी (42) शामिल हैं.
Advertisement
अलग-अलग हादसे में तीन लोगों की मौत
गुमला : गुमला जिले में तीन अलग-अलग स्थानों में हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में मैक्लुस्कीगंज रांची निवासी अनूप कुजूर (25), बसिया पोक्टा गांव निवासी तीजा उरांव (60) व रायडीह थाना क्षेत्र के सरनाटोली निवासी मुन्नी देवी (42) शामिल हैं. पहली घटना में मैक्लुस्कीगंज रांची निवासी को गुमला पुलिस ने […]
पहली घटना में मैक्लुस्कीगंज रांची निवासी को गुमला पुलिस ने शहर में गश्ती के दौरान सड़क पर गिरा पाया, जिसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के घर रांची से गुमला आया था. उसे मिर्गी की बीमारी थी. वह अकेले घूमने के लिए निकला था.
इसी क्रम में उसे मिर्गी का दौरा पड़ गया, जिससे वह पीछे सिर के बल गिर गया. सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गयी. वहीं दूसरी घटना बसिया थाना क्षेत्र के पोक्टा गांव में हुई. मृतक के पुत्र भूषण उरांव ने बताया कि पिता तीजा उरांव (60) रविवार को मुर्गा खरीदने घर के समीप स्थित दुकान पर गये थे. दुकान से लौटने के क्रम में बोंगालोया के चौकीदार तुरू झोरा ने लूना से पीछे से उन्हें टक्कर मारा दी, जिसमें वे घायल हो गये.
प्राथमिक इलाज रेफरल अस्पताल बसिया में किया गया, फिर चिकित्सकों ने सदर अस्पताल भेज दिया, जहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी. वहीं तीसरी घटना रायडीह थाना क्षेत्र में हुई, जिसमें संतटोली निवासी मुन्नी देवी एक वाहन की चपेट में आने से घायल हो गयी. उनका प्राथमिक इलाज सीएचसी रायडीह में करने के बाद उन्हें सदर अस्पताल गुमला भेज दिया गया, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement