दुर्जय पासवान, गुमला
गुमला पुलिस ने पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी अक्सर राहगीरों को रात के अंधेरे व सुनसान रास्तों पर निशाना बनाते थे. घाघरा के विदेशी व देशी शराब के सेल्समैन से भी इन अपराधियों ने टोटो के समीप लूटपाट व मारपीट की थी. इसके बाद पुलिस हरकत में आयी और पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
जिसमें लोहरदगा जिला के आबरिक अंसारी उर्फ छोटू, जैरागी डुमरी निवासी महेंद्र कुम्हार उर्फ शेखर कुम्हार, सेन्हा महादेव डांडटोली निवासी अजय यादव, भरनो थाना के लोंगा गांव निवासी संजय लोहरा व लोहरदगा के डेमटोली निवासी जतिन मांझी है. इन लोगों से पूछताछ के बाद शनिवार को जेल भेज दिया गया.
एसडीपीओ ने दी जानकारी
एसडीपीओ नागेश्वर प्रसाद सिंह ने शनिवार को सदर थाना परिसर में प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस ने इनके पास से एक लोडेड देशी पिस्टल, एक लोडेड देशी पिस्टर जिसके मैगजीन में तीन 7.62 जिंदा गोली, .315 की एक गोली, 30.06 की दो जिंदा गोली व घटना में लूटा गया पल्सर बाइक जेएच 08 बी 9509 जिसका परिवर्तित नंबर जेएच 01 डीएफ 8215 एवं लूटा हुआ एक टेक्नो कंपनी का स्मार्ट फोन है.
उन्होंने बताया कि उपरोक्त लोगों ने शराब व्यवसायी से एक लाख 10 हजार रुपये, पल्सर बाइक व एक मोबाइल की लूट की थी. जिसका उद्भेदन पुलिस ने 14 दिनों के अंदर कर लिया. वहीं, आबरिक अंसारी, महेंद्र कुमार, अजय यादव के खिलाफ लोहरदगा थाना में केस लंबित है. संजय लोहरा के खिलाफ सेरेंगदाग थाना में केस दर्ज है.
छापामारी में थानेदार शंकर ठाकुर, एसआइ दिलीप कुमार सिंह, एएसआइ इसहाक अंसारी, नवीन कुमार सिंह, पुलिस जवान संदीप टोप्पो, पवन कुमार यादव, कारलुस मिंज व शस्त्र बल गुमला के जवान शामिल थे.
अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार
गुमला पुलिस ने गुप्त सूचना पर नेट्रोडैम के समीप से बरटोली निवासी अनिमेष एक्का को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने एक लोडेड देशी पिस्तौल बरामद की. जिसमें 315 की एक जिंदा गोली भी बरामद किया है जो लोडेड था. एसडीपीओ नागेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि उक्त अपराधी को गुप्त सूचना पर गिरफतार किया गया है.
सूचना मिली थी कि नेट्रोडैम स्कूल के आगे बरटोली में एक व्यक्ति हथियार के साथ बैठा हुआ है. जिसके बाद पुलिस पहुंची, तो देखा कि मुर्गा दुकान के चबूतरा में एक व्यक्ति बैठा हुआ है. पूछताछ करने पर अपना नाम अनिमेष एक्का बताया. उसकी तलाशी लेने पर एक लोडेड देशी पिस्तौल बरामद किया. जिसे गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया.