गुमला : बासी खाना खाने से शहर के शांति नगर में संचालित विजनरी नॉलेज एंड मैनेजमेंट सोसायटी में कौशल विकास का प्रशिक्षण ले रही 11 छात्राएं फूड प्वाइजनिंग की शिकार हो गयी है. सभी को उल्टी व दस्त होने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉ अजय भगत के अनुसार, इलाज के बाद सभी छात्राएं खतरे से बाहर हैं. छात्राओं को अनुसार, रात का बचा हुआ बासी भोजन उन्हें सुबह में नाश्ते में दिया गया.
इस कारण उनकी तबीयत खराब हो गयी. छात्राओं ने बताया कि उन्हें नाश्ते में कुछ नहीं मिलता. नाश्ते के नाम पर दिन का भोजन मिलता है. इसके बाद सीधे रात में खाना मिलता है. अस्पताल में छात्राओं को लानेवाले विजनरी नॉलेज एंड मैनेजमेंट सोसाइटी के शिक्षकों से जब पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार किया.