9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाएं लागू करने के लिए प्रशासन गंभीर

गुमला : केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जिला प्रशासन गुमला इस जिले की धरती पर उतारने के लिए कटिबद्ध है. साथ ही जिला प्रशासन जिले में व्याप्त समस्याओं को भी दूर करने में लगा हुआ है. उक्त बातें गुमला डीसी शशि रंजन ने कही. वे मंगलवार को विकास भवन सभागार में अन्य […]

गुमला : केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जिला प्रशासन गुमला इस जिले की धरती पर उतारने के लिए कटिबद्ध है. साथ ही जिला प्रशासन जिले में व्याप्त समस्याओं को भी दूर करने में लगा हुआ है. उक्त बातें गुमला डीसी शशि रंजन ने कही. वे मंगलवार को विकास भवन सभागार में अन्य प्रशासनिक विभाग के विभागीय अधिकारियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. डीसी ने जिले में पूर्ण हो चुके और चल रहे योजनाओं के बारे में जानकारी दी.

वहीं कई नयी योजनाओं के बारे में भी बताया. डीसी ने शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा करते हुए बताया कि जिले के 25 विद्यालयों में आधुनिक साइंस लैब बनाया जाना है. इससे विद्यार्थियों को काफी लाभ होगा. इसी प्रकार जिले भर में 10 सोलर इरीगेशन की भी स्थापना करनी है. साथ ही जिले में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए जिले भर के सेकेंडरी विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेस शुरू करायी जायेगी और 25 विद्यालयों को मॉडल विद्यालय बनाया जायेगा.
वहीं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित शुरू की जाने वाली नयी योजनाओं की जानकारी देते हुए डीसी ने बताया कि जिले में एनिमिया की बहुत शिकायते हैं. इससे निपटने के लिए एनिमिया मदर को ट्रैक किया जायेगा. उनकी जांच की जायेगी और उन्हें सही पोषाहार लेने के लिए प्रेरित किया जायेगा. समय पर दवा लेने की भी जांच होगी. इसके अलावा बैकयार्ट पोल्ट्री शुरू किया जायेगा. इसके अंतर्गत गर्भवती महिलाओं व ब्लैकटेटिंग मदर को जेएसएलपीएस व एसएचजी ग्रुप के सहयोग से 15-15 मुर्गियां प्रदान की जायेगी.
जिसकी वे खुद देखभाल करेंगी और बाद में प्रोटीनयुक्त भोजन के रूप में उपयोग करेंगी. डीसी ने बताया कि वर्तमान में जिले भर में पानी व बिजली की समस्या को दूर करने का काम चल रहा है. लोगों के आवागमन के लिए कई नयी सड़कें पूर्ण हो चुकी है, जबकि अभी भी कई सड़कों पर काम चल रहा है. मौके पर डीडीसी हीर कुमार केसरी, निदेशक हैदर अली, एसी आलोक शिकारी कच्छप, एसडीओ मेनका, एलआरडीसी नीलम सोरेंग, पीडब्ल्यूडी के इइ विनोद कच्छप, डीपीआरओ पंचानन उरांव, एडीपीआरओ अंकित द्विवेदी, नप के इइ हातिम ताई, सीटी मैनेजर महफुजुर रहमान सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें