Advertisement
गुमला : सहिया की पत्थर से कूच कर हत्या
रायडीह(गुमला) : रायडीह के मांझाटोली डाड़टोली निवासी करमा कुजूर की पत्नी रुनिया कुजूर (35) की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गयी है. घटना रविवार रात करीब 10 बजे की है. मृतका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायडीह में सहिया के रूप में काम करती थी. रात को वह घर से अपने गांव में नवाखानी का […]
रायडीह(गुमला) : रायडीह के मांझाटोली डाड़टोली निवासी करमा कुजूर की पत्नी रुनिया कुजूर (35) की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गयी है. घटना रविवार रात करीब 10 बजे की है. मृतका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायडीह में सहिया के रूप में काम करती थी. रात को वह घर से अपने गांव में नवाखानी का पर्व मनाने के लिए निकली थी. इसके बाद रात को वह घर नहीं लौटी.
क्रशर के समीप मिला शव : सोमवार की सुबह उसका शव डाड़टोली गांव से कुछ दूरी पर मांझाटोली स्थित राजेश बैठा के क्रशर के समीप मिला.
उसके चेहरे को पत्थर से कूच दिया था. शव के बगल में पत्थर भी रखा हुआ था. बताया जा रहा है कि मृतका का पति करमा कुजूर खेत में फसल की पहरेदारी करने के लिए गया हुआ था. रात को वह खेत में ही रूका था.
पति को खाना पहुंचाने गयी थी महिला : रुनिया रात नौ बजे खेत अपने पति को खाना पहुंचाने गयी थी. खाना पहुंचाने के बाद वह घर आ गयी.
घर में परिवार के सदस्यों से कहा कि मैं गांव के अखड़ा में नवाखानी पर्व मनाने जा रही हूं. रुनिया घर से निकली, लेकिन रात को वापस नहीं आयी. उसका शव क्रशर के समीप रास्ते में मिला. इस घटना के बाद लोग गुस्से में हैं. घटना की सूचना पर सोमवार की सुबह पुलिस पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. करमा ने कहा कि हत्या किसने व क्यों की है, इसका मुझे पता नहीं है.
क्रशर के पास से रुनिया कुजूर का शव मिला
पुलिस मामले की जांच कर रही है. उसके पति करमा कुजूर से पूछताछ की जा रही है, क्योंकि दो दिन पहले पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था. इसके बाद हत्या हुई है. बहुत जल्द हत्या की गुत्थी सुलझ जायेगी.
फागू उरांव, एसआइ, रायडीह थाना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement