ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत बनियाडीह गांव में परंपरागत विषहरी पूजा शनिवार को आस्था और श्रद्धा के वातावरण में संपन्न हुई. सुबह से ही पूजा-अर्चना को लेकर गांव में चहल-पहल देखी गयी. बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा स्थल पर पहुंचे और माता विषहरी की आराधना की. सबसे पहले बड़ी विषहरी स्थान पर विधिवत पूजा की गयी, जिसका नेतृत्व मंदिर के पुजारी दशरथ मंडल ने किया. उन्होंने बताया कि दूरदराज से आये श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ माता को बकरे की बलि अर्पित की. बताया गया कि हजारों की संख्या में बलि दी गयी. साथ ही कई श्रद्धालुओं ने मुंडन संस्कार कर ब्राह्मणों को भोजन कराया. पूजा के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. बड़ी विषहरी के साथ-साथ गांव के छोटी जया विषहरी स्थान पर भी पूजा विधिवत रूप से की गयी. ग्रामीण बिनोद यादव ने बताया कि यह पूजा गांव की सबसे बड़ी धार्मिक परंपराओं में से एक है, जिसमें दूर-दराज से लोग शामिल होते हैं और पूरे गांव में मेहमानों की संख्या बढ़ जाती है. वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के बभनिया गांव में भी बड़े उल्लास के साथ विषहरी पूजा का आयोजन किया गया. यहां सावन पूर्णिमा के अवसर पर भव्य मेले का भी आयोजन किया गया, जिसमें लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. ग्रामीण रविंद्र प्रसाद महतो ने बताया कि हर साल यह पूजा पूरे उत्साह और भक्ति के साथ होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

