महागामा प्रखंड के लौगांय पंचायत भवन में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत एमडीए/आईडीए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक प्रदीप यादव, डीडीसी दीपक कुमार दूबे, सिविल सर्जन डॉ. एससी शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया. विधायक ने सबसे पहले फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कर उपस्थित लोगों को प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि फाइलेरिया एक मच्छर जनित बीमारी है, जिससे बचाव हेतु 11 से 25 अगस्त तक हर घर जाकर दवा खिलायी जाएगी. एक वर्ष से छोटे बच्चे, गर्भवती महिलाएं और गंभीर रोगियों को छोड़कर सभी को दवा खिलाना अनिवार्य है. डीडीसी ने बताया कि किसी प्रतिकूल प्रभाव की स्थिति में त्वरित सहायता हेतु जिला और प्रखंड स्तर पर रैपिड रिस्पॉन्स टीम गठित की गयी है. कार्यक्रम में बीडीओ सोना राम हांसदा, सीओ डॉ. खगेन महतो, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. खालिद अंजुम, पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि व स्वास्थ्य विभाग के कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

