पथरगामा थाना क्षेत्र के नीमावरण गांव में दो पक्षों के बीच कहासुनी ने उग्र रूप ले लिया, जो बाद में मारपीट में तब्दील हो गया. घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रथम पक्ष की प्रिया देवी ने अपने आवेदन में बताया कि गांव के ही अशोक कापरी, गुलशन कापरी, अजीत कापरी एवं अशोक कापरी की पत्नी ने कहासुनी के बाद मारपीट की, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आयी. वहीं, दूसरे पक्ष से अशोक कापरी ने आरोप लगाया है कि अमृत कापरी, मुकुंद कापरी एवं प्रमोद कापरी ने उनके घर पहुंचकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर क्रमशः थाना कांड संख्या 134/25 और 135/25 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी. गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए एहतियातन निगरानी भी रखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

