बलबड्डा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कहलगांव-महागामा एमजीआर रेलवे लाइन के समीप कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा रविवार को गझंडा के पास उस वक्त हुआ जब एक कार और विपरीत दिशा से आ रही बाइक में तेज टक्कर हो गयी. मृतक की पहचान सिकटिया निवासी संजय मुर्मू के रूप में हुई. हादसे में मोटरसाइकिल सवार 30 वर्षीय संजय मुर्मू, ग्राम सिकटिया, जिला गोड्डा की मौके पर ही मौत हो गयी. घायल युवक को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से महागामा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो पायी है. दुर्घटना की सूचना मिलने पर बलबड्डा थाना प्रभारी अमित मारकी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि बिहार की ओर से आ रही कार (संख्या बीआर 10 एके 9164) ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में बाइक पर सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ और कुछ ही देर में उसकी मृत्यु हो गयी. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी थी.
थाना प्रभारी का बयान
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घायल युवक की पहचान की कोशिश की जा रही है. कार को जब्त कर थाना लाया गया है. मृतक के परिजनों के आवेदन के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.-अमित मारकी, थाना प्रभारी, बलबड्डाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

