सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा में रविवार को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत गोड्डा एसडीओ बैजनाथ उरांव ने दवा खाकर की. एसडीओ ने कहा कि यह अभियान तभी सफल होगा जब हर व्यक्ति दवा का सेवन करें. फाइलेरिया मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है, जिससे व्यक्ति हाथी पांव या हाइड्रोसील जैसी गंभीर बीमारी का शिकार हो सकता है. उन्होंने बताया कि 11 से 25 अगस्त तक स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर दवा खिलाएंगे. कार्यक्रम के पहले दिन सभी बूथों पर दवा दी गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मोहन पासवान ने बताया कि एक वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं और गंभीर रोगी इस दवा का सेवन न करें. कार्यक्रम में बीडीओ सह सीओ नितेश कुमार गौतम, एसआई कौशल चौधरी, स्वास्थ्यकर्मी मोहम्मद वसीम, संजय ठाकुर, रामविलास पंडित, पुतुल सोरेन सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

