ठाकुरगंगटी प्रखंड के बनियाडीह पंचायत अंतर्गत भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल यादव के आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी बैठक में आगामी तिरंगा यात्रा को सफल बनाने को लेकर रणनीति बनायी गयी.सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 12 अगस्त को दोपहर 3 बजे गोपाल यादव के आवास से रुंजी हाट तक तिरंगा पदयात्रा निकाली जाएगी. यात्रा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया. बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष जय किशोर महतो, महामंत्री धर्मेंद्र पंडित, प्रमोद कुमार सुमन, इंद्रजीत मंडल, रितेश ठाकुर, कुणाल सिंह, विकास कुमार, शिववचन साह व नरेश मंडल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

