ठाकुरगंगटी प्रखंड के सभागार कक्ष में सोमवार को पोषण सखी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता महिला पर्यवेक्षिका तृप्ति कुमारी व मंजू कुमारी ने की. इस दौरान मौजूद सभी पोषण सखियों को उनके कार्यों के प्रति मार्गदर्शन और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक में कहा गया कि सभी पोषण सखियां अपने-अपने पोषक क्षेत्र के बच्चों का वजन कर उन्हें आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित करायें. साथ ही, बच्चों को मिलने वाले लाभ के बारे में उनके अभिभावकों को जागरूक करना आवश्यक है. यह भी बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र ही बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा का पहला मंच होता है, जहां से उनके ज्ञान और अनुभव की नींव रखी जाती है. बैठक में विशेष रूप से गृह भ्रमण के माध्यम से कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें एमटीसी केंद्र तक पहुंचाने पर जोर दिया गया ताकि सरकारी योजनाओं के तहत उनका समुचित उपचार हो सके. साथ ही, स्वच्छता के महत्व पर भी चर्चा की गयी और कहा गया कि स्वच्छता से कई बीमारियों को जड़ से समाप्त किया जा सकता है. महिला पर्यवेक्षिकाओं ने यह भी कहा कि फिलहाल सेविकाएं बीएलओ के कार्यों में व्यस्त हैं, लेकिन फिर भी आंगनबाड़ी केंद्रों पर समय देना आवश्यक है. टीकाकरण जैसे अन्य कार्यों में भी सेविकाओं की सक्रिय भागीदारी अपेक्षित है. बैठक के अंत में यह जानकारी दी गयी कि मंगलवार को प्रखंड परिसर में दिव्यांगों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. सभी पोषण सखियों से अपील की गयी कि वे क्षेत्र के पात्र लाभुकों को शिविर में शामिल होने के लिए प्रेरित करें, ताकि वे सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ प्राप्त कर सकें. इस अवसर पर दर्जनों पोषण सखियां उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

