इस वर्ष 2025 में जैक, सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड द्वारा मैट्रिक, इंटर, दसवीं, बारहवीं में बेहतर रिजल्ट प्राप्त करने वाले मेधावी बच्चों को सम्मानित करने के लिए प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया गया. करीब सोलह वर्षों से प्रभात खबर की ओर से गोड्डा में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. शहर के भतडीहा स्थित नगर भवन में आयोजित समारोह के अतिथि एसडीओ वैद्यनाथ उरांव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आशीष कुमार, डीएसई दीपक कुमार, जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो, इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक, राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य हाजी इकरारुल हसन आलम, झामुमो जिला अध्यक्ष प्रो. प्रेमनंदन मंडल, भाजपा नेता राजेश झा, झामुमो नेता घनश्याम यादव, डॉ. राधेश्याम चौधरी, शिवकुमार भगत, विभिन्न खेल संघ के सचिव सुरजीत झा, डॉन बोस्को के निदेशक अमित राय, ज्ञान स्थली के निदेशक समीर दूबे, मेंटर के राज्य सदस्य राज श्रीवास्तव, अदाणी पावर प्लांट के पीआरओ प्रवीण कुमार, ठाकुर शिवेंद्र सिंह व समाजसेवी मनोज कुमार पप्पू व महर्षि मेंही स्कूल के लंबोदर पंडित ने बच्चों को सम्मानित करने के लिए दिन के 11 से 02 बजे तक लगातार बच्चों को सम्मानित करते रहे. बच्चों के चेहरे अतिथियों के हाथों पुरस्कार पाकर गदगद हो गए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह व श्रम नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव के अपरिहार्य कारणों से नहीं पहुंच सके, पर अखबार के माध्यम से शुभकामनाएं दी गयीं और आगे बेहतरी करने को प्रेरित किया गया. अतिथियों का स्वागत प्रभात खबर देवघर के संपादक कमल किशोर ने स्वागत संबोधन से किया. इस दौरान अतिथियों को बुके देकर बिजनेस हेड देवघर देवाशीष ठाकुर, विज्ञापन प्रबंधक गोरखनाथ सिंह एवं ब्यूरो चीफ निरभ किशोर ने स्वागत किया. मंच संचालन प्रमुख संवाददाता संजीत मंडल ने किया. मौके पर विज्ञापन विभाग के रोहन शर्मा, प्रतिनिधि अविनाश कुमार, शशांक विक्रम, परवेज आलम, रवि ठाकुर, ध्रुव कुमार भगत, गुंजन कुमार, सर्कुलेशन एग्जीक्यूटिव गौतम कुमार, एजेंट मनोरंजन कुमार सिंह मौजूद थे. कार्यक्रम को बेहतर बनाने में मुन्ना ठाकुर की भूमिका रही. साथ ही डीएसई कार्यालय के संतोष कुमार, शिक्षा प्रेमी निखिल झा, अभिषेक झा, बसंतराय कॉलेज के शिक्षक आदि शामिल हुए. वहीं, प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम को मजबूती प्रदान करने में अदाणी, काशीबाई गणपत कॉलेज के निदेशक रविंद्र महतो, भारती स्कूल ऑफ नर्सिंग के लालबहादुर, टेंडर हार्ट के बास्पी सिंह, विवेकानंद क्लासेस, समाजसेवी नारायण मंडल का संबल मिला जिससे कार्यक्रम की रौनक बढ़ गई.
बच्चे कम से अंक से घबरायें नहीं, सतत मेहनत से मिलेगी सफलता: एसडीओ
हो गयी है पीर पर्वत-सी अब पिघलनी चाहिये, इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए… यह कार्यक्रम छात्र-छात्राओं में उड़ान भरने वाला है. झारखंड, बिहार सहित बंगाल आदि में प्रभात खबर ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करता है, जो काबिले तारीफ है. बच्चे जिम्मेदार नागरिक बनें. जिन्होंने 80 प्रतिशत से भी कम अंक प्राप्त किये हैं, वे भी हतोत्साहित न हों. वे निरंतर प्रयास करें. जो मेहनत के साथ आगे बढ़ता है उसे सफलता हाथ लगती है. केवल चौके-छक्के से सफलता हासिल नहीं की जा सकती है. लक्ष्य लेकर आगे बढ़ें, सफलता निश्चित रूप से हाथ लगेगी. सभी को अपना नाम रोशन करें. बच्चे यदि पढ़ेंगे-लिखेंगे तो अभिभावक सहित जिले व राज्य का नाम रोशन होगा.बैजनाथ उरांव, एसडीओ
बच्चे अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए साहसी बनें, कलाम से लें प्रेरणा: डीएसई सह डीइओ
प्रभात खबर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम बेहद अनूठा है. मुझे भी प्रभात खबर की ओर से देवघर में 2016 में सम्मानित होने का अवसर मिला है. सम्मान पाने का जो सुखद अनुभूति मुझे मिला है वो प्रभात खबर ही है. बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए साहस की जरूरत है. आज बच्चे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए साहसी बनें. सफलता निश्चित रूप से कदम चूमेगी. नेल्सन मंडेला के व्यक्तित्व को बच्चों के बीच उदाहरण के तौर पर प्रस्तुत किया. बच्चों को अनुशासन में रहकर पढ़ाई-लिखाई करने को कहा. कहा कि बच्चे अब्दुल कलाम आजाद के सरीखे बनें, निश्चित मुकाम को हासिल किया जा सकेगा. धैर्य और मेहनत से सफलता हासिल की जा सकती है.दीपक कुमार, डीएसई सह डीईओB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

