10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हनवारा में ही हो थाना भवन का निर्माण, सीमा क्षेत्र की सुरक्षा के लिए जरूरी

प्रभात संवाद में ग्रामीणों ने ‘हनवारा में ही बने नया थाना भवन’ विषय पर रखी बातें

हनवारा के मिल्की चौक पर रविवार को प्रभात खबर की ओर से प्रभात संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी साइन आलम ने की. इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित हुए और उन्होंने एकजुट होकर ‘हनवारा में ही बने नया थाना भवन’ विषय पर अपनी मांगें रखी. ग्रामीणों ने संवाद के दौरान कहा कि हनवारा एक बड़ा व्यावसायिक केंद्र है, जहां सप्ताह में तीन बार हाट लगता है. यहां सोना-चांदी की दुकानें, बैंक, पेट्रोल पंप और बिहार-झारखंड की सीमा होने के कारण यहां कानून व्यवस्था बनाये रखना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि थाना यहां से हटाया गया, तो सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित होगी. ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें जानकारी मिल रही है कि थाने को अन्यत्र स्थानांतरित करने की योजना चल रही है, जबकि वर्तमान में हनवारा थाना यहीं से कार्य कर रहा है. इसको लेकर पिछले माह अंचल कार्यालय में धरना भी दिया गया था और थाना को यथास्थान बनाये रखने की मांग की गयी थी. समाजसेवी साइन आलम ने कहा कि हनवारा में थाना भवन और प्रखंड कार्यालय दोनों का निर्माण यहीं होना चाहिए, क्योंकि यह क्षेत्र हर दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि स्थानीय जनता की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन को जनता की बातों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए.

ग्रामीणों ने कहा

थाना भवन का निर्माण हनवारा या आसपास के आधे किलोमीटर क्षेत्र में ही होना चाहिए. पहले नरोत्तमपुर ले जाने की बात कही गयी थी, लेकिन सुरक्षा दृष्टिकोण से यहीं बनना आवश्यक है.

साइन आलम, समाजसेवी

हनवारा की आबादी अधिक है और हर दिन हजारों वाहन यहां से गुजरते हैं. सीमावर्ती इलाका होने के कारण थाना भवन का निर्माण हनवारा में ही होना चाहिए, ताकि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो.

राजन कुमार, स्थानीय निवासी

हनवारा के साथ साजिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कभी नरोत्तमपुर, कभी परसा की बातें सामने आती हैं. ग्रामीण किसी भी स्थिति में आंदोलन के लिए तैयार हैं, थाना भवन यहीं बनना चाहिए.

भुट्टो अंसारी, ग्रामीण

हनवारा चौक से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन विभिन्न दिशाओं में जाते हैं. सुरक्षा की दृष्टि से देखा जाए तो थाना भवन का निर्माण हनवारा में ही अत्यंत आवश्यक है, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे.

खुर्शीद आलम, ग्रामीण

करीब एक माह पहले भी सीओ कार्यालय में धरना देकर हनवारा में थाना भवन की मांग की गयी थी. आज भी यही मांग है कि भवन का निर्माण हनवारा में ही होना चाहिए, कहीं और नहीं.

रोहित कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता

हनवारा न केवल व्यवसायिक और हाट का केंद्र है, बल्कि अपराधिक गतिविधियों के लिए भी संवेदनशील है. बिहार सीमा से सटे इस क्षेत्र में थाना भवन बनने से अपराध नियंत्रण और शांति दोनों संभव है.

तबरेज आलम, व्यवसायीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel