पथरगामा प्रखंड के खैरा गांव स्थित शहीद रघुनाथ महतो जोन में आगामी डहरे करम बेड़हा 2025 को ऐतिहासिक और सफल बनाने हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता डॉ. उमाकांत महतो ने की, जबकि संचालन गौतम कुमार महतो ने किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि 27 अगस्त 2025 को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. इस अवसर पर जिला संयोजक संजीव कुमार महतो और दिनेश कुमार महतो ने सभी माताओं, बहनों और भाइयों से अपील की कि वे कार्यक्रम में एकजुट होकर भाग लें और इसे ऐतिहासिक बनायें. उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति और परंपरा को जीवित रखने के लिए सभी लोग पारंपरिक ड्रेस जैसे लाल पाड़ साड़ी, धोती, गंजी, पीला गमछा पहनें और ढोल, मांदर, नगाड़ा जैसे वाद्ययंत्रों के साथ शोभायात्रा में सम्मिलित हों. सभी उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम को सांस्कृतिक पहचान और सामूहिकता का प्रतीक बताते हुए इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेने का संकल्प लिया. बैठक में संयोजक मंडली के सदस्य राजेन्द्र महतो, त्रिलोचन महतो, दिनेश महतो, महेश महतो, कुमोद महतो, पंकज महतो, दशरथ महतो, किशोर कुमार महतो, भजनलाल महतो, मनीनाथ महतो, दुर्योधन महतो, दिलीप महतो, कुबेर महतो, दीपक कुमार महतो, प्रिंस कुमार महतो, तथा महिला सहभागिता में उर्मिला देवी, फूलकुमारी देवी, रंभावती देवी सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

