27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ???????? ?? ???? ???? ?? ???

बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौत- अस्पताल में चिकित्सक नहीं रहने से मचाया हंगामा, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चार घंटा सड़क जाम// विधायक व बीडीओ के आश्वासन व पारिवारिक लाभ के तहत मुआवजा दिये जाने के बाद हटाया जामतस्वीर: 01 से 06 तक जाम करते ग्रामीण, विलाप करते परिजन, अस्पताल में तोड़फ ोड़ करते […]

बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौत- अस्पताल में चिकित्सक नहीं रहने से मचाया हंगामा, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चार घंटा सड़क जाम// विधायक व बीडीओ के आश्वासन व पारिवारिक लाभ के तहत मुआवजा दिये जाने के बाद हटाया जामतस्वीर: 01 से 06 तक जाम करते ग्रामीण, विलाप करते परिजन, अस्पताल में तोड़फ ोड़ करते ग्रामीण, अस्पताल में रखा घरेलु मिस्त्री का शव, मामले की जानकारी लेते सिविल सर्जनप्रतिनिधि, बोआरीजोरदीपावली के दिन मंगरा गांव में करंट लगने के बाद बोआरीजोर सीएचसी में भरती घरेलु बिजली मिस्त्री रवि मड़ैया की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये और अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया. बता दें कि जिस समय मिस्त्री को अस्पताल में भरती कराया गया उस समय वहां कोई चिकित्सक कार्यरत नहीं थे. ग्रामीण इसी व्यवस्था को लेकर भड़के थे. उन्होंने सीएचसी में जमकर किया व तोड़ फोड़ की. चार घंटा किया सड़क जामआक्रोशित ग्रामीणों ने बोआरीजोर-ललमटिया मार्ग को भी चार घंटे तक जाम कर दिया. सीएचसी में चिकित्सक की व्यवस्था करने व मुआवजे की मांग करने लगे. साथ ही वहां पदस्थापित चिकित्सक पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. विधायक के आश्वासन व मुआवजा के बाद जाम हटाबोरियो विधायक ताला मरांडी घटना की सूचना पाकर जाम स्थल पर पहुंचे. जहां उनके अलावा बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी ने भी ग्रामीणों को समझाया. लेकिन ग्रामीण बिना किसी कार्रवाई के बिना मानने को तैयार नहीं थे. मौके पर ही बीडीओ द्वारा पारिवारिक लाभ के तहत मृतक मिस्त्री के पिता भोला मड़ैया को बीस हजार का चेक प्रदान किया गया. इसके बाद ग्रामीण माने और जाम हटा लिया गया.सीएस ने ली मामले की जानकारीगुरुवार को सिविल सर्जन डॉ सीके शाही बोआरीजोर सीएचसी पहुंच कर मामले की जानकारी ली. मौके पर सीएस डॉ शाही ने कहा कि जांच पड़ताल की जा रही है. मामले में कार्रवाई की जायेगी. अस्पताल में तोड़फोड़ नहीं करना चाहिए था. तीन डॉक्टर का पदस्थापन बोआरीजोर सीएचसी में है. तीनों डॉक्टर नहीं थे. मामले को संज्ञान में लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें