10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ??? ?? ??????? ??????

तीसरा चरण का नामांकन समाप्तअंतिम दिन 530 ने किया नामांकन जिला परिषद- 91मेहरमा मे मुखिया-238मेहरमा से वार्ड सदस्यों की संख्या-681ठाकुरगंगटी मे मुखिया-135बोआरीजोर मे मुखिया-173तसवीर: 11 ठाकुरगंगटी में नामांकन कतरे प्रत्याशी, 12 से 16 तक मेहरमा में, 17 से 20 तक बोआरीजोर मंे नामांक न करते प्रत्याशीप्रतिनिधि, गोड्डातीसरे चरण के अंतिम दिन जिले में जिला परिषद […]

तीसरा चरण का नामांकन समाप्तअंतिम दिन 530 ने किया नामांकन जिला परिषद- 91मेहरमा मे मुखिया-238मेहरमा से वार्ड सदस्यों की संख्या-681ठाकुरगंगटी मे मुखिया-135बोआरीजोर मे मुखिया-173तसवीर: 11 ठाकुरगंगटी में नामांकन कतरे प्रत्याशी, 12 से 16 तक मेहरमा में, 17 से 20 तक बोआरीजोर मंे नामांक न करते प्रत्याशीप्रतिनिधि, गोड्डातीसरे चरण के अंतिम दिन जिले में जिला परिषद के लिये 14 नामांकन दाखिल किये गये. निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार तिर्की ने उम्मीदवारों का नामांकन प्रपत्र लिया. जिला परिषद के लिये मेहरमा, बोआरीजोर व ठाकुरगंगटी प्रखंड से कुल 91 नामांकन दाखिल किये गये.पंसस के लिये 52 ने भरा परचावहीं पंचायत समिति सदस्य के पद पर कुल 52 नामांकन दाखिल किये गये. बोआरीजोर से 18, मेहरमा से 19 व ठाकुरगंगटी से 16 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया.मुखिया के लिये 54 ने भरा परचावहीं मुखिया के लिये तीसरे चरण के अंतिम दिन कुल 54 नामांकन दाखिल किये गये. मेहरमा से 29, ठाकुरगंगटी से 09 व बोआरीजोर से 16 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. दूसरे चरण के लिये तीन के नाम वापसी की घोषणा वहीं दूसरे चरण की नामांकन में गुरुवार को तीन ने अपना नाम वापस करा लिया है. महगामा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 से अब्दुल हन्नान व दिनेश कुमार तथा महगामा 12 से कुंवर सुनीता सिंह ने अपना नामांकन वापस लिया. निर्वाची पदाधिकारी श्री तिर्की ने बताया कि कुल तीन नामांकन वापस किये गये हैं. 14 को दूसरे चरण के अभ्यर्थियों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित किये जायेंगे. जिला परिषद में अंतिम दिन नामांकननाम क्षेत्रकिरण देवी ठाकुरगंगटीगौतम कुमार पथिक मेहरमाअंगुरी मेहरमामीना सोरेन बोआरीजोरमनोहर साह ठाकुरगंगटीबीबी रूखसाना खातून मेहरमासुबोध यादव ठाकुरगंगटीमंजुनता मुर्मू बोआरीजोरविजय कुमार मंडल ठाकुरगंगटीविक्रांत ठाकुरगंगटीसुरेश प्रसाद महतो बोआरीजोरअनिता सोरेन बोआरीजोरकुंदन कुमार रजक मेहरमासुरजी देवी मेहरमा……………………………… ठाकुरगंगटी मुखिया प्रत्याशी नाम पंचायतसुप्रीया कुमारी भगैयाअशोक कुमार महतो अमरपुरराजकुमार यादव पंजराडीहबनकी देवी रूंजीप्रवीण यादव पंजराडीहबीबी अमरीन निशा रूंजीबिंदु देवी बनियाडीहकृष्ण मोहन पंडित पंजराडीहपूनम देवी चांदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें