Advertisement
बहाली के नाम पर 10 लाख की ठगी
गोड्डा : मदरसा कमरूल होदा जिरली में शिक्षक बहली में 10 लाख रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में ललमटिया थाना क्षेत्र के बागजोरी गांव निवासी मो हफाजुद्दीन अंसारी ने ललमटिया थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में उसने मदरसा के हेड मोलवी, सचिव व एक बिचौलिया को अभियुक्त […]
गोड्डा : मदरसा कमरूल होदा जिरली में शिक्षक बहली में 10 लाख रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में ललमटिया थाना क्षेत्र के बागजोरी गांव निवासी मो हफाजुद्दीन अंसारी ने ललमटिया थाना में आवेदन दिया है.
आवेदन में उसने मदरसा के हेड मोलवी, सचिव व एक बिचौलिया को अभियुक्त बनाया है. आवेदन में बताया कि उसके जावेद अंसारी की मैट्रिक पद पर मदरसा में बहाली को लेकर सभी ने 10 लाख रुपये ठग लिये.
इस मामले में पीड़ित ने एसपी को भी आवेदन दिया है. आवेदन में हफाजुद्दीन अंसारी ने बताया कि 12 मार्च को मदरसा में बहाली का विज्ञापन प्रकाशित किया गया था. 18 अप्रैल को साक्षात्कार लिया गया.
इसमें मो जावेद ने मैट्रिक पास पद पर आवेदन दिया था. हेड मौलवी अब्दुल हकीम अंसारी, सचिव हफाजुद्दीन अंसार व बिचौलिया बदीउज्ज्मा अंसारी ने मोबाइल से संपर्क किया और मैट्रिक पद पर नौकरी के लिये दस लाख रुपये की मांग की. बेटे के भविष्य को लेकर उक्त रुपये दे दिया. बहाली भी हो गयी. जावेद की मदरसा में हाजिरी बनने लगी. बाद में सच्चाई सामने आया कि जावेद को मदरसा के मैट्रिक पद के लिये नियुक्त किया ही नहीं गया है. इसके बाद राशि की मांग की तो सभी ने पैसे देने से इंकार कर दिया.
थाना को दिया आवेदन
ललमटिया थाना को आवेदन देते हुये मो हफीजुद्दीन ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है. लेकिन आवेदन देने के बाद 32 घंटा बीत गया है. अब तक कार्रवाई नहीं की गयी. आरोप बेबुनियाद है. राशि की बात ही नहीं है .
मो अब्दुल हकीम अंसारी , हेड मोलवी तथा हफाजुद्दीन अंसारी, सचिव
मामले को लेकर डीएसपी से आवश्यक जांच पड़ताल करायी जा रही है. इस कारण मामला दर्ज नहीं हो पाया है ‘
– विजय कुमार मंडल , थाना प्रभारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement