गोड्डा प्रखंड परिसर में 34 पंचायत के वार्डों के वार्ड सदस्य प्रत्याशी बिना सिंबॉल लिये लौटे मायूस होकर घर तस्वीर: 24 घंटों लाईन में खड़ी महिला वार्ड प्रत्याशी, 25 कतारबद्ध वार्ड सदस्य प्रत्याशी, 26 प्रखंड के सूचना पट में चिपकाये गये सिंबॉल को खोजते प्रत्याशी, 29 सिंबॉल वाला स्टीकरनगर प्रतिनिधि, गोड्डागुरूवार को अति उत्साहित होकर प्रखंड परिसर पहुंचे 34 पंचायत के वार्ड सदस्यों को निराशा उस वक्त हाथ लगी जब बिना सिंबॉल लिये उन्हें वापस घर लौटना पड़ा. दरअसल गुरुवार को प्रथम चरण के नामांकन प्रक्रिया के अंतिम रिवाज में संबंधित प्रत्याशी विभिन्न पंचातयों के वार्डों से सिंबॉल लेने पहुंचे थे. सुबह नौ बजे से ही संबंधित वार्ड सदस्य प्रत्याशी लाइन में सिंबॉल मिलने के इंतजार में खड़े रहे. महिला वार्ड सदस्य प्रत्याशी भी एक लाइन बना कर सुबह नौ से तीन बजे तक सिंबॉल लेने के इंतजार में खड़ी रही. लेकिन प्रखंड प्रशासन व प्रखंड निर्वाचन की लुंजपूंज व्यवस्था के कारण वार्ड सदस्य प्रत्याशी को सिंबॉल नहीं मिला. करीब साढ़े तीन बजे जहां पर प्रत्याशी लाइन लगा कर खड़े थे उसके ठीक बगल वाहन स्टैंड के दीवाल में प्रखंड की ओर से पंचायतवार सिंबॉल की सूची चिपकाया गया. उसके बाद प्रत्याशियों द्वारा दीवाल में चिपके सिंबॉल से ही जानकारी लेकर घरों को लौट गये. प्रखंड की ओर से अल्फाबेट के आधार पर ही वार्ड वाईज सिंबॉल आवंटन करने की जानकारी सूचना पट में दे दी गई. जबकि ठीक इसके विपरित अंचल कार्यालय परिसर में मुखिया पद के प्रत्याशियों ने लाइन में खड़े होकर अपना अपना चुनाव चिन्ह लेकर घर जाने का काम किया गया. वार्ड सदस्य प्रत्याशियों को सिंबॉल नहीं मिलने के कारण काफी नाराजगी व्यक्त की गई.सिंबॉल स्टीकर का लगा अस्थायी दुकानरांची कलक त्ता आदि स्थानों से विभिन्न प्रकार के सिंबॉल को लेकर अस्थायी दुकानदार गोड्डा जिला पहुंच गये हैं. गुरुवार को अंचल कार्यालय के सामने जमीन पर चट्टी बिछा कर अस्थायी दुकान में तरह तरह के सिंबॉल वाले स्टीकर की खरीदारी प्रत्याशियों द्वारा करते देखा गया. प्रत्याशी उत्साह के साथ मिले सिंबॉल को खरीद कर साथ ले गये.प्रत्याशियों में प्रचार प्रसार की लगी होड़त्रिस्तरीय पंचायत के दूसरे टर्म में प्रथम चरण में मैदान में डटे जिप सदस्य, मुखिया, पंसस, वार्ड सदस्य प्रत्याशियों द्वारा प्रचार प्रसार के लिए ताकत झोंक दिया गया है. इसके लिए चपरासी मोहल्ला के गर्ल्स हाई स्कूल रोड में चुनावी प्रचार कैसेट बनाने के लिए प्रत्याशी दौड़ लगा रहे हैं.
BREAKING NEWS
?????? ?????? ????? ??? 34 ?????? ?? ??????? ?? ????? ????? ????????? ???? ?????? ???? ???? ????? ???? ??
गोड्डा प्रखंड परिसर में 34 पंचायत के वार्डों के वार्ड सदस्य प्रत्याशी बिना सिंबॉल लिये लौटे मायूस होकर घर तस्वीर: 24 घंटों लाईन में खड़ी महिला वार्ड प्रत्याशी, 25 कतारबद्ध वार्ड सदस्य प्रत्याशी, 26 प्रखंड के सूचना पट में चिपकाये गये सिंबॉल को खोजते प्रत्याशी, 29 सिंबॉल वाला स्टीकरनगर प्रतिनिधि, गोड्डागुरूवार को अति उत्साहित होकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement