Advertisement
दुर्घटना में बाल-बाल बचे गोड्डा विधायक रघुनंदन मंडल
गोड्डा : गोड्डा विधायक रघुनदन मंडल शनिवार की शाम बड़े हादसे से बच गये. श्री मंडल की फॉरच्यूनर कार को हाइवा चालक ने रगड़ते हुए महगामा की ओर निकल गया. कार में श्री मंडल के अलावा बॉडीगार्ड तथा जिप सदस्य सियाराम भगत भी थे.घटना की खबर सुनते ही राजेश मंडल सहित बड़ी संख्या में भाजपा […]
गोड्डा : गोड्डा विधायक रघुनदन मंडल शनिवार की शाम बड़े हादसे से बच गये. श्री मंडल की फॉरच्यूनर कार को हाइवा चालक ने रगड़ते हुए महगामा की ओर निकल गया. कार में श्री मंडल के अलावा बॉडीगार्ड तथा जिप सदस्य सियाराम भगत भी थे.घटना की खबर सुनते ही राजेश मंडल सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता कुशल क्षेम पूछने पहुंचे. घटना की सूचना पर एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने पहल कर हाइवा जब्त कर लिया.
काफी तेज गति में था हाइवा
जानकारी के अनुसार, देर शाम श्री मंडल के पथरगामा के लकड़ी मिल के आगे पथरगामा-महगामा मुख्य पर जैसे ही पहुंचे, सामने से तेज गति से आ रहेहाइवा चालक रगड़ते हुये निकल गया. श्री मंडल ने इसकी सूचना पथरगमा थाना के साथ एसडीपीओ अभिषेक कुमार को दी.
सूचना पर श्री कुमार ने पीछा कर हाइवा को जब्त कर पथरगामा थाना तक लाया. इस संबंध में विधायक रघुमंडल ने कहा कि पुलिस प्रशासन को सड़कों पर बेलगाम गति से चल रहे वाहनों पर लगाम लगायें. आये दिन जिस तरह से वाहनों से दुर्घटना हो रही है, पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए.
तसवीर-31 में विधायक श्री मंडल की कार, 32 में जब्त हाइवा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement