21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने ठाकुरगंगटी थाना को घेरा

हक के लिए आंदोलन : ठाकुरगंगटी थाना प्रभारी पर लगाया मनमानी का आरोप ठाकुरगंगटी : मंगलवार को फुलवरिया पंचायत के समदा गांव के आदिवासी ग्रामीणों ने थाना प्रभारी पर मनमानी का आरोप लगा ठाकुरगंगटी थाना का घेराव किया. इस दौरान जुटे ग्रामीणों ने थाना प्रभारी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की. ग्रामीण थाना प्रभारी को […]

हक के लिए आंदोलन : ठाकुरगंगटी थाना प्रभारी पर लगाया मनमानी का आरोप
ठाकुरगंगटी : मंगलवार को फुलवरिया पंचायत के समदा गांव के आदिवासी ग्रामीणों ने थाना प्रभारी पर मनमानी का आरोप लगा ठाकुरगंगटी थाना का घेराव किया. इस दौरान जुटे ग्रामीणों ने थाना प्रभारी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की.
ग्रामीण थाना प्रभारी को हटाने की मांग कर रहे थे. लगभग दो घंटे तक थाना का घेराव किया. इस दौरान आदिवासी पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र से लैस थे. ग्रामीणों का कहना था कि बिचौलियों की सह पर थाना प्रभारी गांव के भोले-भाले लोगों को परेशान कर रहे हैं. बात बढ़ता देख थाना प्रभारी सुधीर कुमार को ग्रामीणों के समक्ष हाथ जोड़ कर माफी मांगनी पड़ी.
क्या है पूरा मामला
समदा गांव के दाग नंबर 364 पर झालको योजना के तहत तालाब की स्वीकृति हुई है. तालाब की खुदाई में सरकार की ओर से 19 लाख का बजट दिया गया है. सोमवार को ग्रामीणों ने योजना स्थल पर पहुंच कर पोलेन मशीन से तालाब खुदाई का विरोध किया था.
इस बाबत ग्रामीणों ने पांच लोगों के खिलाफ थाना में लिखित शिकायत भी की थी. शिकायत करने वालों में शिवलाल टुडू, साहेबलाल टुडू, प्रेमचंद्र हांसदा, सोनेलाल टुडू व श्यामलाल हांसदा के नाम शामिल हैं. शिकायत करने के बाद थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद मामले को लेकर पांचों ग्रामीणों के घर पहुंच कर थाना पहुंचने के लिए कहा था. मंगलवार को जुटे ग्रामीणों ने थाना प्रभारी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए थाना का घेराव कर जोरदार नारेबाजी की.
ग्रामीणों ने कहा कि गांव के दो बिचौलिया उपेंद्र मुमरू तथा शिवचरण मरांडी द्वारा फर्जी आम सभा कर तालाब निर्माण का कार्य मशीन द्वारा कराया जा रहा है. जबकि बिचौलिया को छोड़ कर गांव के सामान्य लोगों को पुलिस परेशान कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें