गोड्डा/पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के सुगाबथान गांव के पास दो बाइक की भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गये. घायलों में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हेमलाल मुमरू का भांजा महेंद्र हांसदा भी है. महेंद्र की हालत गंभीर है.
जानकारी के अनुसार पोड़ैयाहाट प्रखंड के सकरी फूलवार पंचायत के कारूडीह अपने घर से महेंद्र हांसदा सोमवार को बाइक से जिंदल कंपनी में ड्यूटी करने के लिए गोड्डा जा रहा था. इसी क्रम में सुगाबथान के समीप सारठ से गोड्डा की ओर अपनी बाइक से जा रहे विजय राउत से टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में महेंद्र हांसदा के सिर में अत्यधिक चोट आयी है. दुर्घटना के बाद वह बेहोश हो गया था. जबकि विजय राउत व उनकी पत्नी रेखा देवी को भी चोट आयी है.
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तीनों घायल को पोड़ैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद रेखा देवी व विजय राउत को घर भेज दिया. जबकि महेंद्र हांसदा की खराब हालत देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सूचना मिलने पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री मुमरू अस्पताल पहुंचे और इलाज कर रहे चिकित्सक से बातचीत की. इस दौरान जिदंल के चिकित्सक डॉ अमरेंद्र कुमार व अस्पताल के चिकित्सक डॉ प्रदीप कुमार सिन्हा भी मौजूद थे. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ चौधरी ने महेंद्र हांसदा को रिम्स रांची रेफर कर दिया.