Advertisement
जेसीबी से हो रही खुदाई
तालाब निर्माण में अनियमितता, मजदूरों से नहीं लिया जा रहा काम गोड्डा : गोड्डा में वन विभाग की ओर जल छाजन कार्यक्रम डब्ल्यूडीटी के तहत लाखों की तालाब खुदाई में सरेआम जेसीबी का उपयोग किया जा रहा है. मैन पावर की जगह मशीन पावर का इस्तेमाल कर विभाग लाखों की हेराफेरी की जा रही है. […]
तालाब निर्माण में अनियमितता, मजदूरों से नहीं लिया जा रहा काम
गोड्डा : गोड्डा में वन विभाग की ओर जल छाजन कार्यक्रम डब्ल्यूडीटी के तहत लाखों की तालाब खुदाई में सरेआम जेसीबी का उपयोग किया जा रहा है.
मैन पावर की जगह मशीन पावर का इस्तेमाल कर विभाग लाखों की हेराफेरी की जा रही है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वित्तीय वर्ष में दो माह के दौरान डेढ़ सौ से अधिक तालाब मशीन से खोद कर माफिया, जेसीबी मालिक तथा ग्राम की जलछाजन कमेटी लूट में लगी है. सुंदरपहाड़ी प्रखंड के सिंदरी गांव से सटे जंगल में वन विभाग की जमीन पर वाटर शेड कार्यक्रम के तहत जेसीबी का इस्तेमाल किया जा रहा है.
ऐसे हो रही अनियमितता
वन विभाग की ओर से डब्ल्यूडीटी प्रोग्राम के माध्यम से चिह्न्ति स्थानों में तालाब की खुदाई करानी है. इसके लिए दो लाख साठ हजार रुपये के मॉडल प्राक्कलन की राशि निर्धारित है. लेकिन तालाब की खुदाई के लिए गांव की कमेटी सिर्फ रजिस्टर में बना कर बाद में क्षेत्र के माफिया द्वारा दो से तीन दिनों के अंदर जेसीबी की माध्यम से तालाब की खुदाई करा दी जा रही है.
सिंदरी गांव में भी दो दिनों के अंदर जेसीबी से तालाब की खुदाई की गयी. इस क्रम में संबंधित स्थल पर ग्रामीणों को भी इस बात की जानकारी नहीं दी जाती है कि आखिर तालाब की खुदाई कहां से की जा रही है. तालाब के समीप बोर्ड तभी लगाया जाता है जब कार्य फाइनल हो जाता है. जेसीबी मालिक द्वारा प्रति तालाब एक लाख रुपये में तय किया जाता है.
पंचायत के समक्ष जेसीबी मालिक ने किया था स्वीकार
24 मई को निपनियां पंचायत के मुखिया असरूद्दीन अंसारी को देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र के निर्मल मांझी द्वारा पिटाई की गयी थी. निर्मल मांझी ने स्वीकार किया था कि विभाग के प्रिंस गोप द्वारा प्रति तालाब एक लाख का पेमेंट किया जाता था. इस काम में गांव के कुछ बिचौलिया भी शामिल रहते हैं. निर्मल मांझी ने छह तालाब खोदे जाने की बात स्वीकार की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement