पथरगामा: प्रखंड के संकुल साधन सेवियों ने मानदेय में बढ़ोतरी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को आवेदन भेजा है. संकुल साधन सेवियों ने भेजे गये आवेदन पत्र में बताया कि किये गये काम के अनुरूप मानदेय का भुगतान सही ढंग से नहीं किया जाता है. साधन सेवियों ने बताया कि उनसे शिक्षण कार्यों के अलावे भी दर्जनों काम लिये जाते हैं.
उनकी नियुक्ति वर्ष 2005 में हुई थी. इसके बाद से आज तक सम्मानजनक मानदेय नहीं दिया गया. जबकि शिक्षक व पारा शिक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी कर दी गयी है. इस दौरान संकुल साधन सेवी शोभा वर्मा, रईस खान, राजेश मिश्रा, दिलीप कुमार आदि मौजूद थे.