प्रतिनिधि,पथरगामापथरगामा निवासी वीरेंद्र साह का चार वर्षीय पुत्र जयंत कुमार कुआं में गिर गया. इसके बाद जुटे ग्रामीणों ने जयंत को कुआं से निकाला. इसके बाद आनन-फानन में परिजन बच्चे को इलाज के लिए पथरगाम पीएचसी में भरती कराया. जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. डॉ पीएन दर्वे ने बताया कि बच्चे को कुआं में गिरने से चोट आयी है. अब चिंता की कोई बात नहीं है. …………………………………………सत्संग 31 मई कोपथरगामा. प्रखंड के पीपरा रांगाटांड स्थित रांगाटांड में सत्संग का आयोजन 31 मई को किया जायेगा. यह जानकारी आश्रम के अनिलानंद बाबा ने दी. कहा कि सत्संग कार्यक्रम चार जून तक चलेगा. बताया कि सत्संग में कुप्पा घाट के गुरुप्रसाद बाबा व नित्यानंद बाबा भी शिरकत करेंगे…………………….चापानल लगाये जाने की मांगपथरगामा. सोनारचक पंचायत के जामा मसजिद के समीप चापानल लगाये जाने की मांग ग्रामीणों ने की है. गांव के मो भोला, मो इसलाम, सतेन गुप्ता, मो कल्लु आदि ने बताया कि चापानल नहीं होने से मुसिलम धर्मावलंबियों को परेशानी होती है. गरमी के दिनों में तो और भी परेशानी होती है. पेयजल के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है. पंचायत प्रतिनिधियों को इस पर ध्यान दिये जाने की मांग की गयी है.
BREAKING NEWS
ओके… कुआं में गिरा बालक, बाल बाल बचा
प्रतिनिधि,पथरगामापथरगामा निवासी वीरेंद्र साह का चार वर्षीय पुत्र जयंत कुमार कुआं में गिर गया. इसके बाद जुटे ग्रामीणों ने जयंत को कुआं से निकाला. इसके बाद आनन-फानन में परिजन बच्चे को इलाज के लिए पथरगाम पीएचसी में भरती कराया. जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. डॉ पीएन दर्वे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement