रात भर खोरठा, नागपुरी व कुरमाली गीतों से झूमे श्रोता-कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी-सैकड़ों की संख्या में थे लोग उपस्थिततस्वीर: 05 गौतम महतो गीत प्रस्तुत करते, 06 उपस्थित पुरुष श्रोता, 07 कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं नगर प्रतिनिधि, गोड्डा मार्क्सवादी समन्वय समिति द्वारा गोड्डा प्रखंड के भतडीहा पंचायत अंतर्गत बेलारी गांव में गौतम महतो खोरठा नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. केंद्रीय महासचिव हलधर महतो ने इसका उदघाटन किया. खोरठा नाइट प्रोग्राम में खोरठा भाषा के स्टार गायक गौतम महतो ने प्र्रस्तुति देकर मौजूद श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. रात भर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. स्टार गायक गौतम द्वारा खोरठा, नागपुरी व कुरमाली गीतों को प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. उनकी टीम में शामिल कलाकार सुश्री अनीता ने भी एक से बढ़ कर एक खोरठा व नागपुरी गीतों पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. जबकि टीम में शामिल डांसर सोनाली, प्रीति ने भी खोरठा व नागपुरी गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी. उद्घोषक राजू ने कार्यक्रम के बीच में कॉमेडी कर लोगों को खूब गुदगुदाया. इस दौरान आयोजन समिति सदस्यों में उमेश महतो, महेश्वर महतो, जन्मजय महतो, दिनेश महतो, सुशील महतो, हीरालाल महतो, दीपनारायण महतो आदि मौजूद थे. इस दौरान बेलारी व आस-पास के दर्जनों गांवों के सैकड़ों महिला व पुरुष उपस्थित थे.
ओके::बेलारी गांव में गौतम महतो खोरठा नाइट कार्यक्रम का आयोजन
रात भर खोरठा, नागपुरी व कुरमाली गीतों से झूमे श्रोता-कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी-सैकड़ों की संख्या में थे लोग उपस्थिततस्वीर: 05 गौतम महतो गीत प्रस्तुत करते, 06 उपस्थित पुरुष श्रोता, 07 कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं नगर प्रतिनिधि, गोड्डा मार्क्सवादी समन्वय समिति द्वारा गोड्डा प्रखंड के भतडीहा पंचायत अंतर्गत बेलारी गांव में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement