पोड़ैयाहाट: पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के पीए देवेंद्र पंडित से अज्ञात अपराधियों ने मोबाइल पर मैसेज कर 10 लाख की रंगदारी मांगी है. नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है. मोबाइल नंबर 8084647623 है.
विधायक के पीए श्री पंडित ने मामले को लेकर पोड़ैयाहाट थाना पुलिस को जानकारी दी. देवेंद्र पंडित के मोबाइल संख्या 9431396782 पर भेजे गये रंगदारी वाले मैसेज को थाना प्रभारी को दिखा कर भेजने वाले नंबर 8084647623 के मामले की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई करने की मांग की.