मेहरमा: मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के एसआरटी कॉलेज धमड़ी में समस्याओं का अंबार है. कॉलेज में शिक्षकों की कमी की वजह से छात्रों को पठन-पाठन करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार इस कॉलेज में कुल 2534 छात्र-छात्राऐं विभिन्न संकायों में अध्ययनरत हैं.
छात्रों के पढाई के लिए कॉलेज में कुल 14 रेगुलर शिक्षक हैं व 12 अनुबंध शिक्षक हैं. कॉलेज में चतुर्थवर्गीय कर्मी 12 व तृतीयवर्गीय कर्मी 08 है. जबकि 20-20 कर्मियों का होना जरूरी है. कॉलेज में बेंच डेस्क का अभावक कॉलेज में कुल 10 कमरों में कक्षा संचालित होता है. कक्षा में बेंच-डेस्क का अभाव है. स्टुडेंट्स के हिसाब से कॉलेज में कमरा कम है. इस कारण एक-एक बेंच पर सात-सात स्टुडेंट्स को पठन-पाठन कार्य करना पड़ता है. तीन कमरे में चलता है प्रयोगशाला जानकारी के अनुसार तीन कमरे में प्रयोगशाला का संचालन किया जा रहा है. प्रयोगशाला में भी समानों की कमी है.