— विधायक अशोक भगत ने किया अनावरण–डॉ चक्रवर्ती के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में किये गये कार्यों की तारीफ की प्रतिनिधि, हनवारा महगामा रेफरल अस्पताल के प्रथम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी स्व डॉ इंदु भूषण चक्रवर्ती की तसवीरों का अनावरण किया गया. विधायक अशोक कुमार भगत ने तसवीरों का अनावरण किया. डॉ चक्रवर्ती वर्ष 1938 से 1964 तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महगामा में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में कार्यरत थे. इस दौरान महगामा विधायक श्री भगत ने बताया कि पूर्व में यह अस्पताल दुमका के जिला बोर्ड द्वारा चलाया जाता था. डॉ चक्रवर्ती बंगाल के वीरभूम जिले के निवासी थे.डॉ चक्रवर्ती द्वारा महगामा में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में किये गये कार्यों की तारीफ कर कहा कि उनकी इस सेवा को नहीं भुलाया जा सकता है. वहीं उनके पौत्र आशुतोष चक्रवर्ती ने भी कहा कि वह वर्ष 1924 में पटना से मेडिकल की परीक्षा पास करने के बाद 1925 में दुमका में योगदान किया था. दुमका के बाद कुंडहित, आमजोर, असनबनी आदि जगहों पर सेवा दी. वहीं महगामा पीएचसी में 1938 में पदस्थापित थे. इस मौके पर डॉ तरुण मिश्रा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जेपी भगत, डॉ नुरूल हक, सूरज जायसवाल, मुरानी चौबे, श्याम सुंदर साह, अजय भगत, रामचंद्र निराला, कुंवर गोपाल सिंह आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
ओके::रेफरल अस्पताल के प्रथम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की तसवीरों का अनावरण
— विधायक अशोक भगत ने किया अनावरण–डॉ चक्रवर्ती के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में किये गये कार्यों की तारीफ की प्रतिनिधि, हनवारा महगामा रेफरल अस्पताल के प्रथम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी स्व डॉ इंदु भूषण चक्रवर्ती की तसवीरों का अनावरण किया गया. विधायक अशोक कुमार भगत ने तसवीरों का अनावरण किया. डॉ चक्रवर्ती वर्ष 1938 से 1964 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement