-काफी मशक्कत से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया-नहीं पहुंचा इसीएल से दमकल-पीडि़त परिवारों ने की मुआवजे की मांगतस्वीर : 14 व 15 जले हुए घर को बचाने का प्रयास करते ग्रामीणप्रतिनिधि, बोआरीजोर प्रखंड क्षेत्र के जिरली गांव में शनिवार सुबह अगलगी में चार जल कर राख हो गया. जानकारी के अनुसार जिरली गांव में बिजली पोल में शॉट सर्किट से चिंगारी निकली और पास के झोपडि़यों को जला दिया. प्रभावित लोगों में ग्रामीण शमीम अंसारी, नूर निशा, यासिन अंसारी, आजाद का घर जल कर राख हो गया. अगलगी की इस घटना में चारों घरों में रखे कपड़े, खटिया, धान, चावल सहित हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया. ग्रामीणों ने बताया कि अगलगी की घटना के बाद इसीएल व सरकारी दमकल को सूचना दी गयी. लेकिन न तो इसीएल व ना ही सरकारी दमकल मौके पर पहुंचा. इस कारण ग्रामीणों में रोष है. अगलगी पीडि़त परिवारों ने जले घर का मुआवजा देने की मांग की. …………………………………..जिरली गांव में जले हुए घरों की जांच करने का निर्देश कर्मचारियों को दिया गया है. जांच रिपोर्ट के बाद मुआवजा दिया जायेगा. – विजय प्रकाश मरांडी, बीडीओ.
ओके::फ्लैग-विद्युत पोल में शॉट सर्किट के कारण जिरली गांव में लगी आग
-काफी मशक्कत से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया-नहीं पहुंचा इसीएल से दमकल-पीडि़त परिवारों ने की मुआवजे की मांगतस्वीर : 14 व 15 जले हुए घर को बचाने का प्रयास करते ग्रामीणप्रतिनिधि, बोआरीजोर प्रखंड क्षेत्र के जिरली गांव में शनिवार सुबह अगलगी में चार जल कर राख हो गया. जानकारी के अनुसार जिरली गांव में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement