एक की मौत, चार घायलमुआवजा व नौकरी की मांग पर ग्रामीणों ने किया पांच घंटे सड़क जाममहगामा विधायक के आश्वासन पर ग्रामीणों ने हटाया जामप्रतिनिधि, बोआरीजोर : ललमटिया चौक पर शनिवार को ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि चार लोग घायल हो गये.सवारी से भरी ऑटो संख्या बीआर 10 सी/ 9418 महगामा जा रही थी. इसी दौरान ललमटिया चौक पर अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस घटना में महगामा प्रखंड के पीर करहरिया गांव निवासी नबी अंसारी( 58 वर्ष) की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी और नरगिस खातून, बीबी जैबुन खातून, सिद्दीकी आलम, शबनम खातून घायल हो गयी. मृतक मदरसा कमरूल होदा के शिक्षक थे.आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया गया. साथ ही मृतक के परिजन को पांच लाख रुपये मुआवजा व आश्रित को नौकरी दिये जाने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों करीब पांच घंटे तक सड़क जाम रखा गया. इससे आवागमन करने में लोगों को परेशानी हुई. विधायक के आश्वासन पर हटा जाम सूचना मिलने पर महगामा विधायक अशोक भगत घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा कर शांत किया. इसके बाद पांच के बाद जाम ग्रामीणों ने हटाया……………….. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. ऑटो को जब्त कर लिया गया है. चालक पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. – बुद्धराम उरांव, थाना प्रभारी ललमटिया………………..तस्वीर : 12 जाम करते ग्रामीण, 13 विधायक ग्रामीणो को समझाते
BREAKING NEWS
ओके ::: ललमटिया चौक पर ऑटो पलटी
एक की मौत, चार घायलमुआवजा व नौकरी की मांग पर ग्रामीणों ने किया पांच घंटे सड़क जाममहगामा विधायक के आश्वासन पर ग्रामीणों ने हटाया जामप्रतिनिधि, बोआरीजोर : ललमटिया चौक पर शनिवार को ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि चार लोग घायल हो गये.सवारी से भरी ऑटो संख्या बीआर 10 सी/ 9418 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement