–मुखिया भागो मरांडी ने विजेता टीम को पांच हजार नकद, उप विजेता टीम को चार हजार नकद पुरस्कार दियाप्रतिनिधि, बोआरीजोरदलदली गोपालपुर पंचायत के दलदली गोपालपुर गांव के मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन मुखिया भागो मरांडी ने किया. इस दौरान मुखिया ने फाइनल में पहुंची टीम से परिचय भी प्राप्त किया. प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया. दलदली गोपालपुर में फुटबॉल मैच 25-25 मिनट का खेला गया. फाइनल मुकाबले में डकैता मिशन की खिलाडि़यों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय केंदुआ टीम को पांच गोल से करारी शिकस्त दी. मुखिया भागो मरांडी ने विजेता टीम को पांच हजार नकद, उप विजेता टीम को चार हजार नकद पुरस्कार दिया. —————————–घड़ा रेस में प्रथम आयी तालामय बास्की वहीं घड़ा रेस प्रतियोगिता में तालामय बास्की प्रथम, पूजा सोरेन द्वितीय व ममता मुर्मू तृतीय स्थान पर रही. वहीं लंबी कूद में रोबिन मरांडी प्रथम, शलेंद्र टुडू द्वितीय व अनिकेद सोरेन तीसरे स्थान पर रहे. सामाजिक कार्यकर्ता मिस्त्री मरांडी व संजय बास्की ने संयुक्त रूप वे विजेता खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया. मौके पर सुनील सोरेन, बाबूचंद्र बास्की, तल्लू मुर्मू आदि मौजूद थे.—————————————–तस्वीर: 34 मुखिया पुरस्कार देते, 35 फाइनल मैच में दोनों टीम के खिलाड़ी
ओके::फ्लैग-गणतंत्र दिवस पर दलदली गोपालपुर में महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
–मुखिया भागो मरांडी ने विजेता टीम को पांच हजार नकद, उप विजेता टीम को चार हजार नकद पुरस्कार दियाप्रतिनिधि, बोआरीजोरदलदली गोपालपुर पंचायत के दलदली गोपालपुर गांव के मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन मुखिया भागो मरांडी ने किया. इस दौरान मुखिया ने फाइनल में पहुंची […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement