प्रतिनिधि, महगामाप्रखंड के लाल मैदान में माकपा द्वारा आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पोलित ब्यूरो मेंबर वृंदा करात कहा कि देश में भाजपा किसानों के साथ मजाक कर रही है. बीजेपी व कांग्रेस ने दोनों मिलकर किसानों को बरगलाया है. बताया कि जिस जनादेश की राजनीति भाजपा करना चाहती है, वह नौ साल पहले कर चुकी है. बताया कि भाजपा गरीबों को कालेधन के नाम पर बरगलाना चाहती है. बताया कि झारखंड के खनिज संपदा को लूटने का काम बीजेपी व कांग्रेस ने किया है. अब जनादेश की मांग कर रही है. साथ ही आदिवासियों के हितों के लिये बनाये गये पूर्व के कानून को समाप्त किये जाने की मंशा है. बताया कि सरकार की औकात नहीं है कि विदेशों में छिपे कालेधन को किसी भी कीमत पर वापस नहीं लगाया जा सकता है. सारा पैसा कॉरपोरेट घरानों का है. देश के आम जनों को इस धन से कोई लाभ नहीं होने वाला है. करोड़पतियों के हितों की रक्षा के लिये बीजेपी सत्ता में आयी है. उन्होंने महगामा विस के माकपा प्रत्याशी अशोक साह को वोट दिये जाने की अपील की. मौके पर माकपा के राज्यसचिव मंडल सदस्य सुरजीत सिन्हा सहित अन्य थे.——————————–तसवीर: 16 संबोधित करती वृंदा करात.
माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने कहा
प्रतिनिधि, महगामाप्रखंड के लाल मैदान में माकपा द्वारा आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पोलित ब्यूरो मेंबर वृंदा करात कहा कि देश में भाजपा किसानों के साथ मजाक कर रही है. बीजेपी व कांग्रेस ने दोनों मिलकर किसानों को बरगलाया है. बताया कि जिस जनादेश की राजनीति भाजपा करना चाहती है, वह नौ साल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement