गोड्डा : पोड़ैयाहाट प्रखंड का गुम्मा-कुरमन सड़क अत्यंत जर्जर हो गयी है. इस कारण ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है. कई बार ग्रामीण उक्त सड़क पर चल कर चोटिल भी हो चुके हैं. ग्रामीणों ने बताया जाता है कि वर्ष 2004 में इस सड़क का निर्माण कराया गया था. ठेकेदार ने सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरती थी. इस कारण सड़क कुछ वर्षों में ही जर्जर हो गयी.
सड़क पर कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर आये हैं. इससे हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. ग्रामीणों ने बताया कि हमारी समस्याओं के समाधान को किसी ने कोई पहल नहीं की. ग्रामीणों की प्रतिक्रिया सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि पैदल चलने पर पैर में छाले पड़ जाते हैं.
कई बार सड़क पर चल कर ग्रामीण चोटिल भी हो चुके हैं. -मरांगमय टुडू, ग्रामीण. बारिश के मौसम में सड़क की स्थिति और भी नारकीय हो जाती है. सड़क पर कई जगह पानी भर जाता है. आवागमन में काफी परेशानी होती है. -तलवा टुडू, ग्रामीण. हर बार चुनाव के समय जनप्रतिनिधि वोट मांगने गांव आते हैं.
वोट लेने के समय बड़े-बड़े वादे करते हैं. उसके बाद कभी हमारी सुधि लेने नहीं आते. -ताला मुर्मू, ग्रामीण . वर्षों से सड़क का यही हाल है. साइकिल से आवागमन करते हैं तो गिर कर चोटिल हो जाते हैं. प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए.