–किसी पक्ष में नहीं बनी सहमति नगर प्रतिनिधि, गोड्डापुलिस महिला कोषांग की बैठक रविवार को हुई. इसकी अध्यक्षता प्रो जयकांत ठाकुर ने की. सदस्यों ने बताया कि कुल 32 मामलों में सुनवाई की गयी. लेकिन किसी पक्ष में सहमति नहीं बनी. इस कारण विदाई नहीं हो पायी. उन्होंने बताया कि ललमटिया थाना क्षेत्र की केंदुवा गांव की हसीना बीबी व राजाभीठा थाना के लिट्टी गांव के बाबर अली के मामले में देर तक सुनवाई के बाद दोनों पक्षों को 14 दिसंबर को विदाई के लिए कोषांग बुलाया गया है.इनके मामलों में सुनवाई जारी इस दौरान सुनवाई के क्रम में हराधन साह, नौशाद शेख, चमुवा देवी, प्रकाश यादव, सीमा देवी, खतिजा खातून, जमीला बीबी, शकुंतला देवी, कुलदेव यादव, मो शाहजहां, बीबी जलसी, चनवा देवी, कुंती देवी, मो कबीर, रंजीत राय, सरिता देवी, रूजीदा बीबी, याकिब अंसारी, मन्नान अंसारी, ओमप्रकाश ठाकुर, शोभा देवी, खतीजा बीबी, खुर्शीद अंसारी, हेमंती कुमारी, सरिता देवी, इरराइल सोरेन, एलिना बीबी, सीताराम मांझी, गूंजा देवी, हसीना बीबी, बाबर अली, संजीव कुमार साह के मामले में सुनवाई जारी है. 21 को कोषांग में रहेगी छुट्टी सदस्यों ने बताया कि विस चुनाव को लेकर 21 दिसंबर को कोषांग में छुट्टी रहेगी. इस दौरान कोषांग सदस्य मो मुजीव आलम, मो सज्जाद, मो जीयाउद्दीन आलम, मो सज्जाद, मो जीयाउद्दीन, पूनम झा गुड्डी, महिला पुलिस पुनीता आदि मौजूद थे.————————————————–तस्वीर: 02 सुनवाई करते कोषांग सदस्य
BREAKING NEWS
ओके::फ्लैग-पुलिस महिला कोषांग की बैठक हुई
–किसी पक्ष में नहीं बनी सहमति नगर प्रतिनिधि, गोड्डापुलिस महिला कोषांग की बैठक रविवार को हुई. इसकी अध्यक्षता प्रो जयकांत ठाकुर ने की. सदस्यों ने बताया कि कुल 32 मामलों में सुनवाई की गयी. लेकिन किसी पक्ष में सहमति नहीं बनी. इस कारण विदाई नहीं हो पायी. उन्होंने बताया कि ललमटिया थाना क्षेत्र की केंदुवा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement